कोलकाता: Zomato का यह डिलीवरी ब्वॉय बना अनाथ बच्चों का सहारा, खाना खिलाने के साथ पढ़ाने की उठाई जिम्मेदारी

  • Follow Newsd Hindi On  
कोलकाता: Zomato का यह डिलीवरी ब्वॉय बना अनाथ बच्चों का सहारा, खाना खिलाने के साथ पढ़ाने की उठाई जिम्मेदारी

आजकल जहां सभी अपने जीवन में व्यस्त है। किसी के पास किसी दूसरे के लिए समय नहीं। वहीँ कुछ लोग आज भी ऐसे हैं, जो समाज के लिए काम करते हैं और जो दुसरो की खुशी में अपनी खुशी ढूंढ़ लेते हैं। ऐसे ही हैं पथिकृत साहा, जो गरीब अनाथ बच्चों को खाना खिला कर खुशियां बांट रहे हैं।

कोलकाता में Zomato में डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर काम करने वाले पथिकृत साहा ने गरीब बच्चो का पेट भरने का नया तरीका निकाला। वह ऑनलाइन खाना आर्डर कर बाद में उसे कैंसिल कर देते हैं। बाद में वह कैंसिल किए गए आर्डर का खाना अनाथ बच्चों को खिलाते हैं। गरीब बच्चो को खाना खिलाने के अलावा पथिकृत रेलवे स्टेशन पर ऐसे गरीब बच्चों के लिए स्पेशल क्लास चला कर उन्हें पढ़ाते भी हैं।


https://scontent.fdel1-2.fna.fbcdn.net/v/t1.0-9/45754085_1787460368033076_7533582081264189440_n.jpg?_nc_cat=107&_nc_eui2=AeFZvn96UZPgwuS0VzCdBNn-3CByUHG-yywYoah8BV8CoxIlh1SQLy0JWWrSFpzToBIBL0LfabFPPKG3Lirnw-GewZLwfSL-AZJDH0fYLeDpwA&_nc_ht=scontent.fdel1-2.fna&oh=cb3d4f2992c2e309760c15d44ee0d6a5&oe=5D51B01F

पथिकृत साहा ने इन सब के बारे में बात करते हुए अपनी पूरी कहानी सुनाई और बताया उन्हें ऐसा करने की प्रेरणा कहां से मिली। उन्होंने बताया, ‘चार साल पहले मैं जब कोलकाता नगर निगम में काम कर रहा था, तब एक दिन बाजार से गुजर रहा था तो कुछ बच्चे मेरे पास आए और खाना के लिए पैसे मांगने लगे। गंदे कपड़े पहने बच्चों को देखकर मुझे लगा कि वे नशा करते हैं और पैसे भी इसी के लिए मांग रहे हैं। लेकिन, जब मुझे सच्चाई का पता चला तो मैंने उनकी जिंदगी बदलने का फैसला किया।’

इसी के बाद उन्होंने नगर निगम से होनी नौकरी छोड़ दी और Zomato में डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर काम करने लगे। उनका कहना है कि ‘जब कोई ऑर्डर किया हुआ खाना कैंसिल करता है तो मैं उस खाने को उन बच्चों को खिलाता हूं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर उन्हें पढ़ाता भी हूं।’ पथिकृत की इस पहल से धीरे-धीरे बच्चों में सुधार हो रहा है और उनसे प्रेरित होकर कई बच्चों ने सरकारी स्कूलों में जाना शुरू कर दिया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)