2020 वित्तीय मार्ग मंच का हुआ उद्घाटन

Follow न्यूज्ड On  

बीजिंग, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। 21 अक्तूबर को 2020 वित्तीय मार्ग मंच पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। मंच में प्रतिनिधियों ने वैश्विक परिवर्तन में वित्तीय सहयोग और सुधार की थीम पर वित्तीय क्षेत्र के उच्च स्तरीय विकास पर विचार विमर्श किया।

चीनी जन बैंक के गर्वनर ई कांग ने कहा कि मुद्रा नीति को उच्च गुणवत्ता वाले आर्थिक विकास की मांग को पूरा करना चाहिए। एक स्थिर मौद्रिक नीति को और अधिक लचीला और उचित होना चाहिए। मौद्रिक नीति को स्थिर विकास और जोखिम की रोकथाम के बीच संतुलन रखना चाहिए, साथ ही यथार्थ आर्थिक इकाईयों की वित्तीय सेवा की गुणवत्ता पर और ध्यान देना चाहिए।

चीनी बैंकिंग और बीमा निगरानी व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष क्वो शुछिंग ने कहा कि नये विकास ढांचे की रचना में वित्तीय विकास की नयी श्रेष्ठता की पुन:रचना करने के लिए औद्योगिक ढांचे के बंदोबस्त, आमदनी के वितरण का सुधार करने और सामाजिक परोपकार को आगे बढ़ाने में वित्त की भूमिका अदा किए जाने की आवश्यकता है। सहयोग और खुलापन वित्तीय समृद्धि और विकास को साकार करने का आवश्यक रास्ता है। भविष्य में हमें देश की वित्तीय सुरक्षा और स्थिरता पर कायम रहने की पूर्वशर्त में वित्तीय सेवा के खुलेपन का विस्तार करना चाहिए और खुलेपन का विस्तार करने में वित्तीय व्यवस्था की प्रतिस्पर्धा शक्ति को निरंतर उन्नत करना चाहिए।

चीनी स्टॉक निगरानी व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ई हुएमान ने कहा कि हमें खुली और पारदर्शक पूंजी बाजार तंत्र की नियम व्यवस्था की स्थापना करनी चाहिए। भविष्य में चीन पंजीकृत सुधार को महत्व देकर पूंजी बाजार की अहम व्यवस्था का नवाचार करेगा, बहुस्तरीय पूंजी बाजार व्यवस्था को परिपूर्ण बनाएगा, विविध बाजार की प्रमुख इकाइयों की उच्च गुणवत्ता वाले विकास तंत्र की स्थापना करेगा और निवेश संबंधी व्यवस्था के निर्माण को मजबूत करेगा।

गौरतलब है कि इस साल का वित्तीय मार्ग मंच पेइचिंग महानगर सरकार, चीनी जन बैंक, शिनहुआ न्यूज एजेंसी, चीनी बैंकिंग और बीमा निगरानी व प्रबंधन समिति, चीनी स्टॉक निगरानी व प्रबंधन समिति और विदेशी मुद्रा ब्यूरो द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। तीन दिवसीय मंच में प्रतिनिधि वित्तीय सहयोग व सुधार, वित्तीय सेवा व विकास, वित्तीय खुलेपन व बाजार और वित्तीय तकनीक व नवाचार आदि मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022