5 माह की गर्भवती ने टीसीएस विश्व 10 किलोमीटर रेस को 62 मिनट में किया पूरा

Follow न्यूज्ड On  

बेंगलुरू, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। टीसीएस विश्व 10 किलोमीटर बेंगलुरू-2020 मैराथन में पांच महीने की गर्भवती महिला ने रेस को 62 मिनट में पूरा किया।

इस महिला का नाम अंकिता गौर है, जिन्होंने रविवार को आयोजित रेस में हिस्सा लिया।

एक बयान में अंकिता ने कहा, मैं यह बीते नौ साल से करती आ रही हूं, लगभग हर दिन। आप उठते हो और दौड़ने जाते हो। कई बार होता है कि आप चोटिल होते हो या आपकी तबीयत ठीक नहीं रहती तो आपको आराम करना पड़ता है, नहीं तो मैं बीते नौ साल से लगातार दौड़ रही हूं। इसलिए यह मेरे लिए सांस लेने की तरह है।

उन्होंने कहा, दौड़ना काफी सुरक्षित है। गर्भवती होने के समय दौड़ना एक अच्छी एक्सरसाइज है। साथ ही अगर आप, अमेरिकी स्वास्थ परिषद को देखेंगे तो वह आपको सुझाते हैं कि आप दौड़ें, यह एक दम सही है। यह बच्चे के विकास के लिए काफी अच्छा है। इसलिए मैं यह करना चाहती थी।

पेशे से इंजीनियर अंकिता 2013 से टीसीएस विश्व 10 किलोमीटर मैराथन में दौड़ रही हैं। उन्होंने पांच अंतर्राष्ट्रीय मैराथनों में हिस्सा लिया है, जिसमें तीन बार बर्लिन के अलावा बोस्टन और न्यू यार्क शामिल है।

जब उनसे मैराथन में हिस्सा लेने के फैसले के बारे में स्त्रीरोग विशेषज्ञ की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, मेरे डॉक्टर ने कहा कि यह पूरी तरह से स्वास्थ है। बल्कि उन्होंने मुझे हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मुझे सलाह दी कि मैं ज्यादा तेज न दौड़ूं। मेरे फिजियोथैरेपिस्ट ने भी मुझे हरी झंडी दे दी थी, वह मेरे साथ तीन साल से हैं।

परिवार वालों की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, शुरुआत में मेरी मां इसे लेकर आश्वस्त नहीं थीं, लेकिन उन्होंने मुझे स्पोर्ट्स में आगे बढ़ने के लिए हमेशा से प्रेरित किया है। जब मैंने उनसे कहा कि डॉक्टर ने इसके लिए हां बोल दी है तो उन्हें भी कोई परेशानी नहीं हुई।

उन्होंने कहा, मेरे पिता मेरा काफी साथ देते हैं। वह मुझ पर गर्व करते हैं कि मैं रनिंग कर रही हूं। वह खुद खिलाड़ी रहे हैं, इसलिए वो मुझे प्रेरित करते हैं। मेरे पति ने हमेशा मेरा साथ दिया है और हमेशा से मेरे साथ रहे हैं। जब हम डॉक्टर से यह पूछने गए थे तो वह मेरे साथ थे। मैं कह सकती हूं कि मैं काफी भाग्यशाली हूं।

–आईएएनएस

एकेयू/एसजीके

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022