सेना के 50 जवानों को हनी ट्रैप में फंसा रही थी ISI एजेंट, एक जवान गिरफ्तार

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली। भारतीय आर्मी के एक और जवान के ‘हनी ट्रैप’ में फंसने की बात सामने आई है। राजस्थान पुलिस ने जैसलमेर जिले से एक आर्मी जवान को आईएसआई (ISI) से संबंधित पाकिस्तानी महिला को खुफिया जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जैसलमेर के ही टैंक रेजिमेंट में तैनात सोमवीर नाम का ये जवान हरियाणा का रहने वाला है और भारतीय सेना की बख्तरबंद टुकड़ी में तैनात है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एजेंसी ISI की ओर से बिछाए गए वर्चुअल हनी ट्रैप में फंसकर जवान ने सेना से जुड़ी कई अहम जानकारियां पड़ोसी मुल्क को दी हैं। पुलिस ने शुक्रवार को ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट 1923 के तहत सोमवीर को गिरफ्तार किया था। मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश किए जाने बाद उसे 19 जनवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

रक्षा मंत्रालय के पीआरओ संबित घोष ने न्यूज एजेंसी को बताया कि राजस्थान पुलिस ने जैसलमेर में सेना के जवान को गिरफ्तार किया है। सेना की ओर से मामले की जांच के लिए जवान से जुड़ी जानकारियां स्थानीय पुलिस को दी जा रही हैं।

सूत्रों का कहना है कि जवान, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अनिका चोपड़ा नाम की फर्जी प्रोफाइल से जुड़ा हुआ था। इस प्रोफाइल को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी द्वारा संचालित किया जा रहा था। वह इस प्रोफाइल से लगातार बात कर रहा था और अपनी टुकड़ी से जुड़ी खुफिया जानकारी उसे दे रहा था। इतना ही नहीं, अनिका चोपड़ा नामक अकाउंट से 50 अन्य जवानों को हनी ट्रैप कर गोपनीय जानकारियां निकाली जा रही थी। इस खुलासे के बाद सेना ने अपने कई अधिकारियों और जवानों के सोशल मीडिया अकाउंट खंगालने शुरू कर दिए हैं।

हनी ट्रैप के शिकार और भी…

सेना के जवानों या अधिकारियों का हनी ट्रैप में फंसकर खुफिया जानकारी लीक करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पाकिस्तान सोशल मीडिया के जरिए कई आर्मी जवानों को अपना शिकार बना चुका है। 19 सितंबर 2018 को यूपी एटीएस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की एजेंट के साथ गोपनीय सूचनाएं शेयर करने के आरोप में BSF जवान को गिरफ्तार किया था।

9 फरवरी, 2018 को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोप है कि ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह ने एयरफोर्स से जुड़े गोपनीय दस्तावेज पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को दिए थे।


दिल्ली में 60 हजार की जाली मुद्रा के साथ शख्स गिरफ्तार

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022