65 साल के शख्स ने साइकिल से पत्नी के इलाज के लिए तय किया 130 KM का सफर, डॉक्टर्स ने की तारीफ

Follow न्यूज्ड On  

देश में ऐसी कई हिंसात्मक घटनाएं सामने आती रहती हैं जब महिलाओं को घरेलु हिंसा का शिकार होना पड़ा। ऐसे कई उदारहरण हमने देखे हैं। हालांकि ऐसे कई पुरुष भी हैं जो महिलाओं के साथ अपनी पत्नी की इज्जत और उनका सम्मान करते हैं।

ऐसा ही तमिलनाडु के पुदुचेरी से दिल को खुश करने और महिलाओं के प्रति सम्मान और प्यार को बढ़ावा देने का मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर एक पति ने अपनी पत्नी के कैंसर के इलाज के लिए 130 किलोमीटर तक साइकिल चला कर अस्पताल पहुंचा। पत्नी के इस प्यार को देखते हुए 65 वर्षीय अरिवझागन (Arivazhagan) की डॉक्टर्स से लेकर हर कोई तारीफ कर रहा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अरिवझागन ने अपनी पत्नी कैंसर के इलाज के लिए थंजावर जिले से पुदुचेरी के जवाहर इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (Jimper) तक 130 किमी का सफर साइकिल से तय किया है। अरिवझागन ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि देश में 21 दिन का लॉकाडाउन जारी है और उनकी पत्नी को 31 मार्च को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना है तो उन्होंने साइकिल से जाने का फैसला किया।

60 वर्षीय मंजुला अरिवझागन (Arivazhagan) की पत्नी हैं। जिम्पर (Jimper)के आरसीसी में उनका तीसरी स्टेज पर कीमोथेरेपी का इलाज रहा था। लॉकडाउन के बीच पैसों की कमी के चलते अरिवझागन अपनी का इलाज प्राइवेट अस्पताला में नहीं करा सके और नाही अस्पताल जाने के लिए कोई कार या टैक्सी किराए पर ले सकते थे।

उन्होंने सभी की सलाह को नजरअंदाज किया और अपनी पत्नी को पीछे बिठाकर साइकिल से 130 किमी के सफर के लिए निकल गए। अरिवझागन ने साइकिल से अपना सफर 30 मार्च की रात शुरू किया और पत्नी इलाज के समय पहुंच गए।

रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बताया कि उन्हें इस दौरान कई पुलिस वालों ने रोका था लेकिन वो हर बार अपनी पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट दिखा दिया करते थे। हालांकि इस दौरान कई पुलिस वालों ने उन्हें खाना खाने के लिए भी दिया था। उन्होंने बताया कि वो बस नाश्ते के लिए एक ही बार रुके थे और उसके बाद उन्होंने सीधे अस्पताल जाकर सांस ली।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022