आईएलएंडएफएस की पर्यावरण एवं अवसंरचना सेवा बेचने के लिए निविदा जारी

Follow न्यूज्ड On  

मुंबई, 14 जनवरी (आईएएनएस)| संकटग्रस्त आईएलएंडएफएस ने आईएलएंडएफएस एनवायरनमेंटल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों की बिक्री के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (ईओआई) यानी निविदा आमंत्रित की है। बोलीदाताओं का आह्वान करते हुए आईएलएंडएफएस ने मंगलवार को एक अधिसूचना में कहा कि उसे आईईआईएसल की बिक्री के लिए एक बाध्यकारी प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, जिसके लिए बोली प्रक्रिया से गुजरना होगा।

ईओआई आमंत्रित करते हुए अधिसूचना में कहा गया है, “इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (आईएल एंड एफएस) जो आईईआईएसएल का प्रमोटर है, उसे आईईआईएसएल में 100 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक संभावित खरीदार से एक बाध्यकारी प्रस्ताव मिला है। संभावित समझौते के लिए बोलीदाताओं से एक्सप्रेशन ऑफ इंस्ट्रेस्ट की मांगी गई है।”

अधिसूचना में कहा गया कि आईईआईएसएल एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन (इंटीग्रेटेड वेस्ट मैनेजमेंट) में जुटा है, जिसमें संग्रह और परिवहन, प्रसंस्करण और निपटान, अपशिष्ट से ऊर्जा व निर्माण शामिल है। इसकी टोटल वेस्ट हैंडलिंग कैपेसिटी 14,500 टन प्रति दिन है।

आईएलएंडएफएस की अधिसूचना में कहा गया कि इच्छुक व योग्य पक्ष अपना ईओआई 25 जनवरी को शाम पांच बजे तक जमा कर सकते हैं।

इसमें यह भी कहा गया है कि आईएलएंडएफएस के पास संभावित लेन-देन को किसी भी समय बिना कोई कारण बताए उसे निरस्त करने या परिवर्तन करने या समाप्त करने का अधिकार सुरक्षित है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022