आईएलएंडएफएस ने अक्टूबर से करीब 50 फीसदी कर्मचारियों को हटाया

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)| संकटग्रस्त आईएलएंडएफएस समूह ने पिछले साल अक्टूबर में नए निदेशक मंडल द्वारा लागत घटाने के उपायों के तहत अपने 43 फीसदी कर्मचारियों को हटा दिया है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की मुंबई बेंच के समक्ष दाखिल समूह की समाधान प्रक्रिया की अपनी पांचवी प्रगति रिपोर्ट में कंपनी ने कहा इन कदमों से वेतन के बिल में करीब 47 फीसदी कमी करने में मदद मिली है।

रिपोर्ट में कहा गया, “कार्यबल के इष्टतम उपयोग पहल को समूचे समूह में लागू किया है और कर्मचारियों की संख्या में 1 अक्टूबर 2018 से 30 जून 2019 के बीच 43 फीसदी की कटौती की गई, जिसमें वेतन पर होनेवाले सालाना खर्च में 47 फीसदी की बचत हुई है।”

ट्रिब्यूनल के समक्ष पेश किए गए पांचवी प्रगति रिपोर्ट में कहा गया है कि उदय कोटक की अगुवाई में नए निदेशक मंडल अवसंरचना क्षेत्र की दिग्गज कर्जदाता के लिए कार्यबल के इष्टतम उपयोग की परिकल्पना की है।

नवीनतम प्रगति रिपोर्ट में कहा गया है कि निदेशक मंडल ने आईएलएंडएफएस, आईटीएनएल, आईएफआईएन, आईएल एंड एफएस एनर्जी डेवलपमेंट कंपनी और आईएल एंड एफएस इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (आईईसीसीएल) सहित समूह की आठ अन्य संस्थाओं में अनावश्यक भूमिकाओं और कार्यों की पहचान की है।

आईईसीसीएल के मामले में कंपनी के कार्यबल में अक्टूबर 2018 से जून 2019 के बीच 57 फीसदी की कटौती की गई, जिससे कंपनी को मजदूरी बिल में 58 फीसदी की बचत हुई। रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी के स्थायी कर्मचारियों के अलावा उपरोक्त अवधि में ठेका पर काम करनेवाले कर्मचारियों में 90 फीसदी की कटौती की गई।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022