आईएमबेशरम डॉट कॉम एलजीबीटी समुदाय के लिए 1 लाख डॉलर देगी

Follow न्यूज्ड On  

 नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| समलैंगिकता को गैरअपराधीकृत घोषित करने एवं आईपीसी की धारा 377 को खत्म करने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए एलजीबीटी फ्रेंडली एडल्ट स्टोर आईएमबेशरम डॉट कॉम ने विश्वसनीय संस्थाओं के द्वारा एलजीबीटी समुदाय के सामाजिक और सांस्कृतिक समावेश के लिए 100,000 डॉलर देने का संकल्प लिया है।

 आईएमबेशरम डॉट कॉम ने एक बयान में कहा कि निर्धारित फंड विश्वसनीय गैर लाभकारी संगठन, चैरिटी संस्थान और उन व्यक्तियों को दिए जाएंगे जिन्होंने ऐसे प्रयास, पहल की हों जिससे एलजीबीटी समुदाय के कल्याण, मानसिक और सामाजिक विकास के साथ ही जीवनशैली में सुधार के उद्देश्य की प्राप्ति होती हो।

यह उन स्वतंत्र अभियानों की भी मदद करेगा जो पुरुष एवं महिलाओं को इस विषय में बोलने के लिए प्रोत्साहित करता है और सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाता है ताकि गे, लेस्बियन बायसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर एवं क्विएर समुदाय को हमारे समाज का मूल्यवान हिस्से रूप में अपनाया जाए एवं साथ ही एक प्रगतिशील राष्ट्र का हिस्सा बन जाऐ।

बेशरम के संस्थापक राज अरमानी एवं सलीम राजा 2013 में कंपनी की स्थापना से ही एलजीबीटी समुदाय के पक्ष में अपनी आवाज उठाने के लिए सक्रिय हैं, उन्होंने पूरी सक्रियता से विभिन्न संगठनों एवं संस्थानों जैसे कि गेसी (भारत में समलैंगिक समुदाय की आवाज) एवं गैलेक्सी (समलैंगिक समुदाय के लिए भारत की पत्रिका) का समर्थन किया है जो एनसीवीटी समुदाय के संदेश को फैलाने के लिए सक्रिय हैं ताकि इस समुदाय को बल दिया जा सके ताकि वे अपनी कहानियां अपने विचार माध्यम से समुदायों में विकास, सद्भाव और सफलता को बढ़ावा दें।

राज अरमानी ने कहा, “हमें आशा है कि हमारे नम्र योगदान और विश्वसनीय भागीदारों द्वारा किए गए बड़े प्रयासों से भारतीय समाज में अन्य विचारों को ग्रहण करने की क्षमता बढ़ेगी और दिमागी खुलेपन को बढ़ावा मिलेगा और वे हमारे प्रगतिशील समाज के अभिन्न अंग के रूप में एलजीबीटी समुदाय को गले लगाएंगे और पहचानेंगे।”

इस फंड के लिए अहर्ता प्राप्त करने के लिए एक आवेदन प्रक्रिया निश्चित की गई है जिसके लिए ‘आईएमबी प्लेज योग्यता फॉर्म’ भरने की आवश्यकता है जिसे 31 जनवरी 2019 तक एकत्र किया जाएगा और कंपनी के संस्थापक और बोर्ड सदस्यों द्वारा फरवरी 201 9 में समीक्षा की जाएगी।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022