आईएसएल-5 : घर में दिल्ली की पहली जीत, केरल को 2-0 से हराया

Follow न्यूज्ड On  

 नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली डायनामोज का हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में घर में पहली जीत का इंतजार लगभग चार महीने के बाद खत्म हुआ।

  दिल्ली की टीम ने गुरुवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स को 2-0 से हराते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। दिल्ली के लिए विजयी गोल पहले हाफ में गियानी जुईवेर्लून ने किया। 13 मैचों में दिल्ली की यह दूसरी जीत है जबकि केरल की टीम की 14 मैचों में यह छठी हार है। दोनों टीमें पांचवें सीजन में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं और अब इनका लक्ष्य इस सीजन से सम्मानजनक विदाई है। वैसे इस जीत ने दिल्ली को 10 अंकों के साथ आठवें स्थान पर पहुंचा दिया है। केरल एक स्थान नीचे फिसल गया है।

दिल्ली ने ब्रेक के बाद पहली बार अपने घर में खेलते हुए आक्रामक शुरुआत की और लगातार हमले किए। लालियानजुआला चांग्ते के नेतृत्व में दिल्ली की अग्रिम पंक्ति ने पहले, 11वें, 15वें मिनट में अच्छा मूव बनाया लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। 20वें मिनट में राना घिरामी की गलती के कारण दिल्ली की टीम गोल खाने से बची।

मेजबान टीम ने हालांकि, 29वें मिनट में जबरदस्त हमला किया और इस बार गोल में कामयाब रही। दिल्ली के लिए यह गोल गियानी जुईवेर्लून ने किया। इस गोल में रेने मिहेलिक ने उनकी मदद की।

दिल्ली की टीम ने बाल पजेशन के मामले में केरल को मीलों पीछे छोड़ दिया था और यही कारण था कि वह लगातार हमले कर रही थी। दिल्ली के लिए चांग्ते ने 41वें मिनट में एक और जोरदार हमला किया लेकिन उनके सटीक पास पर मार्कोस तेबार गोल नहीं कर सके।

इंजुरी टाइम में केरल को बराबरी का गोल करने का सुनहरा मौका मिला था लेकिन कप्तान झिंगन अपने साथी सिरिल काली के पास को बेकार कर दिया। यहां दिल्ली के डिफेंडर नारायण दास ने शानदार डिफेंडिंग दिखाई और अपनी टीम की बढ़त को कायम रखा।

बराबरी का गोल करने को आतुर केरल ने ब्रेक के बाद भी अपना हमला जारी रखा और 47वें मिनट में मिले फ्रीकिक पर एक अच्छा मूव बनाया लेकिन स्लाविसा स्टोजानोविक के किक पर लेकिक पेसिक का हेडर क्रासबार से टकराकर बाहर चला गया।

केरल ने 67वें मिनट में पहला बदलाव किया।

चांग्ते ने 81वें मिनट में दिल्ली के लिए मूव बनाया और मिहेलिक को अच्छा क्रॉस दिया। मिहेलिक ने डेविला को पास दिया लेकिन डेविला का हेडर बाहर चला गया। 94वें मिनट में केरल के लालरुआथारा ने बांक्स में गलती कर दी जिसके कारण मेजबान टीम को पेनाल्टी मिला। मिहेलिक ने पेनाल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम की 2-0 से जीत सुनिश्चित कर दी।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022