आईएसएल-5 : घर में पहली जीत दर्ज करना चाहेंगे हाईलैंर्डस (प्रीव्यू)

Follow न्यूज्ड On  

गुवाहाटी, 22 नवंबर (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी का अब तक का सफर शानदार रहा है। इस टीम ने छह मैचों से 11 अंक जुटाए हैं और अभी वह तालिका में पांचवें स्थान पर है। इस टीम के हाथ में एक मैच है और इसे जीतकर वह तालिका में अपनी स्थिति बेहतर कर सकती है। हाईलैंर्डस नाम से मशहूर इस टीम की एक समस्या है। इस टीम ने इस सीजन में अब तक तीन मैच जीते हैं और सभी जीत घर से बाहर मिली है। अब जबकि उसका सामना शुक्रवार को केरला ब्लास्टर्स के साथ होना है, यह टीम अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने घर में पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।

अब नार्थईस्ट को जीत मिलेगी या नहीं, काफी हद तक बाथोर्लोमेव ओग्बेचे पर निर्भर करेगा, जो इस सीजन में इस टीम द्वारा किए गए कुल गोलों की संख्या का आधा हिस्सा बांट रहे हैं। जिस मैच में ओग्बेचे ने गोल किया है, हाईलैंर्डस को जीत मिली है।

कोच एल्को स्काटोरी को डिफेंडर मिस्लाव कोमोरस्की की वापसी से बल मिला है। एल्को ने स्वीकार किया है कि इस सीजन में उनके एक विदेशी खिलाड़ी को गंभीर चोट लगी है और इस कारण वह सीजन से बाहर हो गया है।

स्काटोरी ने कहा, “हमारा एक विदेशी खिलाड़ी चोटिल है और वह शायद इस सीजन में नहीं खेल पाए। हम उसका नाम नहीं बताएंगे क्योंकि इससे विपक्षी टीमों को फायदा मिल सकता है। ओग्बेचे को भी चोट थी लेकिन वह वापसी कर चुके हैं। हमारे कुछ भारतीय खिलाड़ी भी चोटिल हैं लेकिन फुटबाल में ऐसा होता है।”

ब्लास्टर्स की हालत कुछ अच्छी नहीं है। अपने पहले मैच में एटीके पर जीत के बाद इस टीम को अब तक जीत नहीं मिल सकी है। कोच डेविड जेम्स को टीम को आगे ले जाने में दिक्कत हुई है और यह टीम अपने घर में बेंगलुरू एफसी तथा एफसी गोवा के हाथों हार के बाद गुवाहाटी पहुंची है।

हर सीजन की तरह इस सीजन में भी केरल की टीम को गोल करने में परेशानी हुई है। इस टीम ने गोल करने के अधिक मौके नहीं बनाए हैं। इससे जेम्स को रणनीति बनाने में काफी दिक्कत आ रही है।

जेम्स ने कहा, “गोवा के साथ हुए मैच को छोड़ दें तो बाकी टीमों के खिलाफ हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है। गोवा की टीम काफी अच्छी है। आपको यह मानना होता है कि कुछ टीमें आपसे अच्छी हैं। बाकी के छह मैचो में (बेंगलुरू को लेकर) हमने अच्छा खेल दिखाया है। क्वालीफाई करना चाहते हैं और आईएसएल जीतना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य अगले मैच से तीन अंक हासिल करना होगा।”

अगर जेम्स को मेजबान टीम के खिलाफ अखिल भारतीय डिफेंस लाइनअप चुनना पड़ता है तो अनस इदाथोदिका को इसकी अगुवाई करनी होगी क्योंकि ओग्बेचे और फेडरिको गालेगो काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

स्काटोरी ने कहा, “मेरी नजर में ब्लास्टर्स को लेकर साफ-साफ कुछ नहीं कहा जा सकता। इस टीम के पास डोंगेल और नारजारे जैसे खिलाड़ी हैं, जो बीते सीजन में हमारे लिए खेले थे और इसी कारण यह टीम मौकापरस्त दिखाई दे रही है। मैंने इस टीम का अच्छी तरह से आकलन किया है।”

अब देखने वाली बात यह है कि क्या हाईलैंर्ड्स इस सीजन में घर में पहली जीत दर्ज कर पाते हैं या नहीं। यह जीत उन्हें टॉप-4 में ले जाएगी और यह भी देखना रोचक होगा कि ब्लास्टर्स दो हार के बाद तीन अंक जुटा पाते हैं या नहीं क्योंकि एक साथ खाते में तीन अंक जोड़े हुए इस टीम को काफी वक्त हो गया है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022