आईएसएल-5 : जमशेदपुर का सामना एटीके से

Follow न्यूज्ड On  

जमशेदपुर, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में आज जमशेदपुर एफसी अपने घर में दो बार की विजेता एटीके के सामने उतरेगी। मौजूदा सीजन में एटीके के कोच स्टीव कोपेल पिछले सीजन में जमशेदपुर के कोच ते।

कोपेल की देखरेख में जमेशुदपुर एफसी ने पहली बार आईएसएल में खेलते हुए घर में नौ में से तीन मैचों में जीत हासिल की थी लेकिन इसके बावजूद यह टीम प्लेऑफ में जाने से बहुत कम अंतर से चूकी थी।

मौजूदा कोच सीजर फेरांडो की देखरेख में जमशेदपुर एफसी ने अपने शुरुआती दो मैचों में चमकदार खेल दिखाया है। उसने अपने पहले मैच में मुम्बई सिटी एफसी को 2-0 से हराया और फिर बेंगलुरू एफसी जैसी मजबूत टीम के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला।

जमशेदपुर एफसी ने इस सीजन में कई नए करार किए हैं और अच्छी बात यह है कि इनमें से सब चमक चुके हैं। मारियो अक्र्वेस, मेमो, सर्गियो सिडोंचा और पाब्लो मागाडरे सभी ने मैदान पर अपने खेल से प्रभावित किया है।

असल में जमशेदपुर एफसी के पास इस सीजन में सबसे अधिक व्यक्तिगत गोल (4) करने वाले खिलाड़ी हैं। साथ ही इसके पास इस सीजन में पहली बार आईएसएल में खेलते हुए सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी (4) हैं।

इस बीच कोपेल को नए सीजन में नई टीम के साथ मुश्किल दौर से गुजरना पड़ रहा है। एटीके को अब तक खेले गए दो मैचों में हार मिली थी लेकिन दिल्ली के खिलाफ उसने 2.1 की जीत के साथ गोलों के साथ-साथ जीत का भी खाता खोला।

कोपेल की टीम की रक्षापंक्ति काफी मजबूत है। डिफेंस में जॉन जॉनसन और गेरसन विएरा हैं जो अपने करियर के श्रेष्ठ फार्म मे हैं। तीन मैचों के बाद इनकी चमक देखने लायक है। दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के बाद इसके फारवर्ड खिलाड़ियों का आत्मविश्साव भी बढ़ा है।

बलवंत सिंह और नुसैर अल मैमुनी को दिल्ली के खिलाफ गोल करने का मौका मिला और मैनुएल लेंजारोते ने भी इस मैच में अपनी चमक दिखाई। कालू उचे ने भी अग्रिम पंक्ति में आक्रमण में अपने साथियों की भरपूर मदद की।

टिम काहिल की अग्रिम पंक्ति में मौजूदगी काफी असदार रहेगी। वह काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। जॉन जानसन को देखना अच्छा रहेगा। एटीके ने पिछले मैच में दिखाया है कि उसकी पहचान सिर्फ रक्षात्मक फुटबाल के लिए नहीं है। काउंटर अटैक के दौरान स्पेस का उपयोग फारांडो की टीम के खिलाफ काफी अहम साबित होगा। फारांडो घर में खेल रहे होने के कारण इस मैच में हावी रहने का इरादा लेकर चल रहे होंगे।

This post was last modified on October 21, 2018 6:29 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022