आईएसएल-6 : घर में मुम्बई की चुनौती का सामना करेगी बेंगलुरू

Follow न्यूज्ड On  

बेंगलुरू, 15 दिसंबर (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में आज यहां श्रीकांतिरावा स्टेडियम में एक रोमांचक मैच खेला जाएगा, जिसमें अब तक इस सीजन में अजेय चल रही मेजबान बेंगलुरू एफसी का सामना मुम्बई सिटी एफसी से होगा। कुछ अजीब सी शुरुआत के बाद मेजबान टीम ने लय हासिल कर ली है और अब वह सात मैचों से 13 अंक लेकर 10 टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर है। सबसे अहम बात यह है कि चार्ल्स कुआडार्ट की टीम अब तक अजेय है और टूर्नामेंट का बेस्ट डिफेंसिव रिकार्ड अपने नाम कर चुकी है।

बेंगलुरू ने सात मैचो में सिर्फ दो गोल खाए हैं। इसमें से एक गोल पेनाल्टी पर हुआ है। ऐसे में मुंबई सिटी को गोल करने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी। इसका कारण यह है कि अपने घर में बेंगलुरू की टीम ने अब तक एक भी गोल नहीं खाया है।

बेंगलुरू की डिफेंस की कमान जुआनन के हाथों में है और उसे अल्बर्ट सेरान का साथ है। साथ ही बेंगलुरू के पास चैम्पियन गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू हैं। डिफेंस जब भी मुश्किल में पड़ा है तब गुरप्रीत ने टीम का बचाव किया है। ओडिशा एफसी के खिलाफ गुरप्रीत का प्रदर्शन शानदार रहा था और उनकी टीम 1-0 से विजयी रही थी। उस मैच में गुरप्रीत ने छह गोल बचाए थे।

डिफेंस तो बेंगलुरू का काफी अच्छा है लेकिन अटैक में उसकी कमजोरी निकलकर सामने आई है। फारवर्ड लाइन गोल करने के लिए संघर्ष करता दिख रहा है। इस टीम ने अब तक सात मैचों में सिर्फ सात गोल किए हैं। इस टीम ने सिर्फ एक बार एक या उससे अधिक गोल किया है।

जॉर्ज कोस्टा की मुंबई एक बार फिर अमिने चेरमीटि पर निर्भर रहेगी जो इस सीजन में अब तक चार गोल कर चुके हैं। केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद मुंबई की टीम ने पिछले छह मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं की है और टीम के लिए यह जीत बेहद जरूरी हो गया है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022