आईएसएल-6 : हैदराबाद की मेजबानी को तैयार ओडिशा

Follow न्यूज्ड On  

पुणे, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में आज यहां श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में ओडिशा एफसी का हैदराबाद एफसी से सामना होगा। दोनों टीमें इस सीजन में अब तक संघर्ष करती आ रहीं हैं। ओडिशा सात मैचों में छह अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें नंबर पर है जबकि हैदराबाद इतने ही मैचों में चार अंकों के साथ सबसे नीचे है। दोनों ही टीमों ने अब तक एक-एक मैच जीते हैं।

टीम के लिए अच्छी बात यह है कि सिस्को हर्नाडेज और जैरी माविमिगांगथांगा जैसे खिलाड़ी मौके बना रहे हैं लेकिन वे इसे गोल में नहीं तब्दील कर पा रहे हैं। टीम ने अब तक नौ गोल खाए हैं और इनमें चार गोल उसने फ्री किक या फिर कॉर्नर पर खाए हैं।

दूसरी तरफ, कोच फिल ब्राउन के लिए यह जरूरी है कि उनकी हैदराबाद की टीम गोवा से पिछले मैच में मिली हार को पीछे छोड़कर आगे बढ़े। टीम के लिए खतरे की बात यह है कि उसके स्टार खिलाड़ी मार्सिलिन्हो इस मैच के लिए निलंबित हैं। उन्हें अब तक चार बार पीला कार्ड मिल चुका है।

टीम का डिफेंस काफी खराब खेल रहा है, जिसके कारण टीम को अब तक 14 गोल खाने पड़े हैं। ब्राउन को उम्मीद है कि उनकी टीम वापसी करेगी।

हैदराबाद के लिए अच्छी खबर यह है कि सेंटर बैक गुर्तेज सिंह और लेफ्ट बैक साहिल पवार फिर से मुकाबले में लौट आए हैं। लेकिन, टीम को मिडफील्ड में मार्को स्टानकोविक की कमी खलेगी, जो ओडिशा के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। उन्हें गोवा के खिलाफ पिछले मैच में चोट लग गई थी।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022