आईएसएल-7 : बेंगलुरु की लगातार चौथी हार, ईस्ट बंगाल की दूसरी जीत

Follow न्यूज्ड On  

फातोर्दा (गोवा), 9 जनवरी (आईएएनएस)। मैटी स्टीमन के एकमात्र विजयी गोल की मदद से ईस्ट बंगाल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी को 1-0 से हरा दिया। बेंगलुरु की आईएसएल के सातवें सीजन में यह लगातार चौथी हार है।

ईस्ट बंगाल पिछले तीन मैचों से अजेय है। टीम की 10 मैचों में यह दूसरी जीत है और अब वह 10 अंकों के साथ तालिका में नौवें नंबर पर है।

अपने मुख्य कोच कार्ल्स कुआड्रॉर्ट से अलग होने के बाद भी पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु की हार का सिलसिला जारी है। बेंगलुरु को 10 मैचों में लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है। टीम 12 अंकों के साथ छठे नंबर पर है।

पहली बार फातोर्दा में खेलने उतरी ईस्ट बंगाल के लिए सातवें मिनट में नारायण दास और इसके आठ मिनट बाद ही बेंगलुरु के क्लाइटन सिल्वा अपनी-अपनी टीमों के लिए खोलने का मौका गंवा बैठे।

लेकिन मैटी स्टीमन ने 20वें मिनट में दास के क्रॉस पर शानदार गोल करके ईस्ट बंगाल को 1-0 से आगे कर दिया। स्टीमन का सीजन का यह तीसरा गोल है।

इस गोल के बाद बेंगलुरु बराबरी का गोल दागने के लिए बैचेन हो रही थी और इसी क्रम में 20वें मिनट में उसके अजीत कुमार और फिर अगले मिनट में डिमास डेलगेडो को येलो कार्ड दिखाया गया।

निलंबन के कारण बैंच पर ही इस मैच को देख रहे कोच रॉबी फॉलर ईस्ट बंगाल के प्रदर्शन से खुश दिखाई दे रहे थे। अपने मुख्य कोच की अनुपस्थिति के बाद भी ईस्ट बंगाल ने अपना आक्रमण जारी रखा। 26वें मिनट में कोलकाता की जाएंट टीम अपनी बढ़त को दोगुना करने के करीब थी, लेकिन दास बॉल को नेट में नहीं डाल पाए।

इसके बाद 40वें मिनट में बेंगलुरु के तीसरे खिलाड़ी एरिक पातार्लू को येलो कार्ड दिखाया गया और फिर ईस्ट बंगाल ने स्टीमन के सीजन के तीसरे गोल के सहारे हाफ टाइम तक 1-0 की बढ़त को कायम रखा।

दूसरे हाफ में बेंगलुरु दो बदलाव के साथ उतरी और कप्तान सुनील छेत्री सब्स्टीटयूट क्रिस्टियन ओप्सेथ के असिस्ट पर बॉल को गोलपोस्ट में डालने का अवसर खो बैठे।

छेत्री ने इसके बाद 58वें मिनट में भी एक हमला किया, लेकिन ईस्ट बंगाल के गोलकीपर देबजीत मजूमदार ने इसे विफल कर दिया। बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने बराबरी का गोल दागने के लिए आगे भी कई मौके बनाए, लेकिन वे ईस्ट बंगाल की डिफेंस को भेद नहीं पा रहे थे।

78वें मिनट में बेंगलुरु के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने शानदार सेव करके ईस्ट बंगाल की बढ़त को दोगुना नहीं होने दिया। 85वें मिनट में बेंगलुरु के पातार्लू अपनी टीम को बराबरी नहीं दिला पाए।

इसके बाद मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया, जहां ईस्ट बंगाल ने अपने मुख्य कोच के बिना भी जीत हासिल करते हुए सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली और बेंगलुरु को लगातार चौथी हार झेलने पर मजबूर कर दिया।

–आईएएनएस

ईजेडए/एसजीके

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022