आईओसी से मान्यता प्राप्त हर देश के खिलाड़ियों का स्वागत करेगा भारत : खेल मंत्रालय

Follow न्यूज्ड On  

 नई दिल्ली, 18 जून (आईएएनएस)| खेल मंत्रालय ने मंगलवार को भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) को एक पत्र लिखकर जानकारी दी है कि वह देश में होने वाले सभी अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में हर उस देश को हिस्सा लेने की अनुमति देगा जो अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक संघ (आईओसी) से मान्यता प्राप्त हैं।

  बीते साल भारत ने विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का आयोजन किया था जिसमें कोसोवो के खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशिक्षकों को हिस्सा लेने की अनुमति भारतीय सरकार ने नहीं दी थी। कोसोवो को भारत ने मान्यता नहीं दी है।

इस पर काफी विवाद हुआ था और आईओसी ने भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट की मेजबानी न सौंपने की चेतावनी दी थी।

इस बाबत खेल सचिव राधे श्याम जूलानिया ने आईओए को पत्र लिख कर कहा है कि हर उस देश और राष्ट्रीय महासंघ को भारत में अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में हिस्सा लेने की अनुमति होगी जो आईओसी से मान्यता प्राप्त हैं। इस पत्र की एक प्रति आईएएनएस के पास है।

खेल सचिव द्वारा आईओए के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा को लिखे गए पत्र में कहा गया है, “यह हमारी नीति रही है कि हम अंतर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं की मेजबानी करें और उन सभी राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति को हिस्सा लेने की इजाजत दें जो आईओसी या अंतर्राष्ट्रीय महासंघ से जुड़े राष्ट्रीय महासंघ से मान्यता प्राप्त हैं।”

पत्र में लिखा गया है, “इस तरह की हिस्सेदारी पर हमारी राजनीतिक स्थिति और अन्य राजनीतिक मुद्दों को लेकर अपनाई गई हमारी सैद्धांतिक नीति जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मान्यता तथा खिलाड़ियों के देश की स्थिति का मुद्दा शामिल है, को कोई असर नहीं होगा। भारतीय सरकार उन सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों को भारत में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में हिस्सा लेने की अनुमति देगी जो आईओसी से मान्यता प्राप्त हैं।”

पत्र में लिखा है, “यह प्रतिबद्धता हमारे वसुदेवकुटुम्बकम के नारे को और मजबूत बनाती है जो अंतर्राष्ट्रीय खेल आंदोलन की भी भावना है।”

आईओए के अध्यत्र बत्रा ने इसके लिए खेल मंत्रालय और खेल मंत्री को धन्यवाद दिया है। बत्रा ने साथ-साथ भारतीय मुक्केबाज महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह का भी समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया है।

उन्होंने लिखा, “मैं बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह का उनके समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। साथ ही मैं सभी अधिकारियों, आईओए के सदस्यों का मेरे समर्थन और मुझे इस मुद्दे को सुलझाने के लिए प्रेरित करने के लिए धन्यवाद देता हूं। साथ ही मैं खेल मंत्री और भारतीय सरकार में खेल सचिव का भी इस मुद्दे को तुरंत सुलझाने के लिए धन्यवाद देता हूं।”

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022