आईपीएल-13 : शारजाह में नहीं बरसे रन, राजस्थान को मिली मात (राउंडअप)

Follow न्यूज्ड On  

राजस्थान ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उसके गेंदबाजों ने दिल्ली को 200 का आंकड़ा नहीं छूने दिया। दिल्ली ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 184 रन बनाए। यह इस सीजन में इस मैदान पर पहली पारी में अभी तक बना सबसे कम स्कोर है।

मैदान को देखते हुए और यहां पर राजस्थान के पुराने प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान की जीत की उम्मीद ज्यादा थी, लेकिन इस सीजन बेहतरीन फॉर्म में चल रहे दिल्ली के गेंदबाजों ने राजस्थान को 19.4 ओवरों में 138 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

राजस्थान के लिए इस मैच में न संजू सैमसन का बल्ला चला और न ही स्टीव स्मिथ और जोस बटलर का।

वहीं दिल्ली की जीत के हीरो हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस रहे। स्टोइनिस ने दबाव में दिल्ली को संभाला और 39 रनों की पारी खेली और फिर गेंद से भी अहम विकेट चटकाए। जिसमें सैमसन का विकेट भी शामिल है। रविचंद्रन अश्विन और कैगिसो रबादा ने भी गेंद से उनका अच्छा साथ दिया। स्टोइनिस, अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। रबादा ने तीन विकेट झटके।

दिल्ली को सफलता दिलाने की शुरूआत अश्विन ने ही की। अश्विन ने पहले बटलर (13) को आउट कर राजस्थान के पहले बड़े खिलाड़ी को बाहर भेजा। इसका असर राजस्थान पर पड़ा और उनकी रनगति धीमी हो गई और टीम छह ओवरों में सिर्फ 42 रन ही बना पाई।

युवा यशस्वी जायसवाल (34) के साथ कप्तान स्टीव स्मिथ (24) थे और पारी को अच्छे से आगे बढ़ा रहे थे। इसी बीच एनरिक नॉर्खिया की गेंद पर स्मिथ ने बड़ा शॉट लिया लेकिन शिमरन हेटमायर ने शानदार कैच लपक कप्तान को पवेलियन भेज दिया।

इस मैदान पर सैमसन (5) का बल्ला चलता है लेकिन इस बार वो भी विफल रहे और स्टोयनिस की गेंद पर हिटमायर ने उनका कैच पकड़ा।

एक छोर पर खड़े युवा यशस्वी अपने पहले आईपीएल अर्धशतक की कोशिश में थे लेकिन स्टोइनिस ने उनके सपने को पूरा नहीं होने दिया। उनके जाने के बाद टीम का स्कोर 82/5 हो गया।

राहुल तेवतिया ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के लगा मैच पलट दिया था और इसी तरह के चमत्कार की उम्मीद राजस्थान उनसे आज फिर कर रही थी,लेकिन चमत्कार हर रोज नहीं होते।

तेवतिया भी विफल रहे। वह हालांकि टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 29 गेंदों पर 38 रन बनाए। तेवतिया ने तीन चौके और दो छक्के भी लगाए। रबादा ने उन्हें आउट किया। रबादा ने ही वरण एरॉन (1) को आउट कर राजस्थान की पारी का अंत कर दिया।

इससे पहले, दिल्ली की मजबूत बल्लेबाजी को देखकर पूरी उम्मीद थी कि उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज इस छोटे मैदान का भरपूर फायदा उठाएंगे। राजस्थान शायद तैयारी करके उतरी थी और इसलिए उसके गेंदबाजों ने दिल्ली के बल्लेबाजों को हाथ खोलने नहीं दिए।

शिखर धवन (5) को जोफ्रा आर्चर ने आउट कर दिल्ली को पहला झटका दिया। आर्चर ने ही अपनी गेंद पर पृथ्वी शॉ (19) का कैच पकड़ दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा दिया।

इसके बाद दो रन आउट ने दिल्ली की परेशानी को बढ़ा दिया। पहले रन आउट हुए कप्तान श्रेयस अय्यर (22)। अय्यर को युवा यशस्वी ने आउट किया।

ऋषभ पंत (5) और स्टोयनिस के बीच रन लेने को लेकर हां-ना हुई और इसी में मनन वोहरा और तेवतिया ने मिलकर पंत को वापस पवेलियन भेज दिया।

पंत के जाने के बाद दिल्ली का स्कोर 79/4 हो गया। यहां स्टोयनिस और हिटमायेर ने कुछ हद तक टीम को संभाला। तेवतिया, स्टोइनिस को मारने को गेंद नहीं दे रहे थे। उनकी रणनीति गेंद को स्टोइनिस से दूर रखने की थी और इसी रणनीति से वो स्टोइनिस का विकेट लेने में सफल हे। स्टोइनिस का कैच प्वाइंट पर स्मिथ ने पकड़ा।

स्टोइनिस के जाने के बाद हिटमायेर ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले। 17वें ओवर में हिटमायेर (45 रन, 24 गेंद, 1 चौका, 5 छक्के) भी पवेलियन लौट लिए। उनके जाने के बाद दिल्ली का 160-170 तक जाना ही संभव लग रहा था लेकिन हर्षल पटेल (16) अक्षर पटेल (17) ने किसी तरह टीम को 184 तक पहुंचा दिया और यह स्कोर राजस्थान की पहुंच से बाहर रहा।

–आईएएनएस

जेएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022