आंध्र प्रदेश : जगनमोहन रेड्डी पर चाकू से हमला

Follow न्यूज्ड On  

विशाखापट्टनम, 25 अक्टूबर (आईएएनएस) विशाखापट्टनम हवाईअड्डे पर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई.एस.जगनमोहन रेड्डी पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। हमलावर उनके पास सेल्फी लेने का अनुरोध कर पहुंचा था। जगन को मामूली चोट आई है। उन्हें हवाईअड्डे पर प्राथमिक चिकित्सा दी गई। उन्होंने इसके बाद हैदराबाद की अपनी यात्रा जारी रखी।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कमांडेंट ने हमलावर को दबोच लिया, जिसे बाद में पुलिस को सौंप दिया गया।

हमलावर की पहचान जरीपल्ली श्रीनिवास के रूप में की गई, जो हवाईअड्डे पर एक रेस्तरां में काम करता है। वह जगन के साथ सेल्फी खिंचवाने के आग्रह से उनके पास आया और अचानक ही जेब से छोटा चाकू निकाल लिया और उन पर हमला कर दिया। उनके बाएं कंधे पर चोट आई है।

जगन प्राथमिक उपचार कराने के बाद हैदराबाद के लिए निकल गए।

घटना के बाद वाईएसआरसीपी के सैकड़ों कार्यकर्ता मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हवाईअड्डे के बाहर एकत्र हो गए और वहां तनाव व्याप्त हो गया।

आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक आर.पी. ठाकुर ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमलावर की जेब से नौ पन्नों का एक पत्र बरामद हुआ है और वे जल्द ही इसका खुलासा करेंगे।

पुलिस प्रमुख ने कहा कि श्रीनिवास ने खुद के जगन का प्रशंसक होने का दावा किया है। उन्होंने कहा, “प्राथमिक जांच में प्रतीत हो रहा है कि उसने लोकप्रियता के लिए जगन पर हमला किया।”

सीआईएसएएफ की तरफ से पुलिस में इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया है।

जगन अपराह्न 2.30 बजे हैदराबाद हवाईअड्डा पहुंचे। वहां उनकी अगवानी उनकी पत्नी वाई.एस. भारती, परिवार के अन्य सदस्यों और पार्टी नेताओं ने की।

हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में जगन के समर्थक इकट्ठे हो गए और उनके समर्थन में नारेबाजी करने लगे। सीआईएसएफ और पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जगन कड़ी सुरक्षा के बीच अपनी कार तक गए। इसके बाद वे शहर में स्थित अपने घर के लिए निकल गए।

लगभग एक साल से प्रदेश व्यापी पदयात्रा पर चल रहे वाईएसआरसीपी प्रमुख प्रत्येक शुक्रवार आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में अदालत में पेश होने हैदराबाद आते हैं।

विशाखापट्टनम जिले का दौरा कर रहे जगन हैदराबाद की उड़ान पकड़ने के लिए पांच किलोमीटर पैदल चलकर हवाई अड्डा पहुंचे थे।

आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एन. चिन्ना राजप्पा ने हमले की निंदा की है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022