आप काम से जानी जाती है, भाजपा की सांप्रदायिकता नहीं चलेगी : केजरीवाल

Follow न्यूज्ड On  

 नई दिल्ली, 21 दिसंबर (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक रवायत को बदला है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यहां हिंदू-मुस्लिम की राजनीति नहीं कर पाएगी।

 आप की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पार्टी को चाहिए कि वह अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए करे, क्योंकि इस बार लक्ष्य और भी बड़ा है।

केजरीवाल ने कहा, “हम ऐसी पहली पार्टी हैं, जो काम के नाम पर वोट मांगती है न कि धर्म के आधार पर। हम राजनीतिक रवायत में बड़ा बदलाव लेकर आए हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “हरियाणा में भाजपा ने जाट और गैर-जाट के नाम पर वोट मांगे। गुजरात और देश के अन्य हिस्सों में वे हिंदू-मुस्लिम के नाम पर वोट मांगते हैं। लेकिन जब वे दिल्ली में आए तो उन्होंने अनधिकृत कॉलोनियों के बारे में चर्चा की। वे (भाजपा) दिल्ली में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति नहीं कर पाएंगे।”

उन्होंने कहा, “हमारे लिए लोग कहा करते थे कि यह एक लहर है, जो कुछ दिनों में खत्म हो जाएगी। लेकिन हमने बड़ी कामयाबी देखी। चुनाव जीतना मुश्किल काम था, लेकिन उसके बाद की यात्रा और अधिक मुश्किल थी। लोग हमारे बारे में कई प्रकार की बातें करा करते थे। लेकिन पांच साल सत्ता में रहने के बाद विपक्ष को भी लगता है कि हम अच्छी सरकार चला रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार लक्ष्य और बड़ा होना चाहिए।

केजरीवाल ने कहा, “पिछली बार हमें 67 सीटें मिली थी, इस बार इससे कम बिल्कुल नहीं होना चाहिए। हमें खुद को तैयार करना होगा। दिल्ली के चुनाव खत्म होने के बाद हम अपने अगले कदम की तैयारी करेंगे।”

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022