आशिमा और अमृता ने जीती डिवास ऑन व्हील्स ऑल विमेन कार रैली

Follow न्यूज्ड On  

कूर्ग, 19 जनवरी (आईएएनएस)| आशिमा दुग्गल ने अपनी नेवीगेटर अमृता शेरगिल की जोड़ी ने यहां आयोजित डिवास ऑन व्हील्स ऑल विमेन कार रैली जीत ली है। इन दोनों ने पहले दिन के अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर शनिवार तक खिताब तक पहुंचने का रास्ता बनाया। आशिमा और अमृता के लिए दूसरा दिन अच्छा नहीं रहा था। इन दोनों ने चिकमंगलूर से कूर्ग के बीच की दूरी में तीन मिनट 28 सेकेंड का पेनाल्टी अंक हासिल किया लेकिन शुक्रवार को अच्छा प्रदर्शन के कारण इन दोनों ने अपने लिए चैम्पियनशिप तक जाने के रास्ते खोल दिए।

संध्या चंद्रशेखर के साथ प्रफुल्ला केएस ने शनिवार को सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और एक मिनट 48 सेकेंड का पेनाल्टी अंक हासिल करते हुए अपने लिए दूसरा स्थान सुरक्षित किया। पहले दिन इन दोनों ने सात मिनट 36 सेकेंड का पेनाल्टी अंक हासिल किया था और इसी ने इन्हें खिताब से दूर कर दिया।

शोभा रानी ने अपनी नेवीगेटर निलोफर इब्राहिम के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इन दोनों ने 13.8 मिनट का ओवरऑल पेनाल्टी अंक हासिल किया।

इस टीडीएस (टाइम, डिस्टेंस एवं स्पीड) रैली के आयोजक जय दास मेनन ने कहा कि टॉप फिनिशर्स को कैश प्राइज और ट्राफी के अलावा अगली दक्षिण रैली में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, “ये सभी महिलाएं एक साल से भी कम समय से रैलिंग कर रही हैं। इनका प्रदर्शन और सुधार शानदार रहा है।”

खिताबी जीत के बाद आशिमा ने कहा, “हमारे लिए यह काफी कठिन दिन था। हम जानती हैं कि हमने कुछ गलतियां की हैं। सौभाग्य से हमने शनिवार को अच्छी शुरुआत की लेकिन परिणाम आने तक हम काफी चिंतित थीं। हम दूसरे स्थान पर आते-आते थक गई थीं। अब हमारे हिस्से खिताब है और हम हर बार खिताबी जीत का स्वाद चखना चाहेंगी।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022