आस्ट्रेलिया में भारत के बेहतर प्रदर्शन से कोहली अधिक प्रेरित होंगे : अली

Follow न्यूज्ड On  

चेन्नई: इंग्लैंड के खिलाड़ी (England players) पांच फरवरी से शुरू भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज (Test series) में और अधिक प्रेरित मेजबान टीम के कप्तान विराट कोहली (Team captain Virat Kohli) के लिए तैयार हैं।

एक दिन पहले ही इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Wicketkeeper batsman jose butler) ने कोहली को लेकर कहा था कि वह शानदार कप्तानी करने और बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए भूखे होंगे। अब उनके टीम के साथी मोइन अली ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में कोहली की गैर मौजूदगी में टेस्ट सीरीज जीतने से भारतीय कप्तान और अधिक प्रेरित होंगे।

अली ने रविवार को मीडिया से कहा, वह बहुत शानदार करने के लिए प्रेरित है और मुझे यकीन है कि ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद वह और भी अधिक प्रेरित होंगे।

उन्होंने कहा, मैं नहीं जानता कि हमें उन्हें कैसे आउट करना है, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि उनकी कोई कमजोरी है लेकिन हमारा गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है। हमारे पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं।

33 साल के आलराउंडर अली ने अगस्त 2019 के बाद से कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट अगस्त 2019 के पहले सप्ताह में बमिर्ंघम में एशेज सीरीज में खेला था।

उन्होंने 60 टेस्ट में 181 विकेट लिए हैं और 3000 रन पूरा करने से वह केवल 218 दूर हैं। उन्होंने कहा, मुझे अब भी लगता है कि मैं विकेट ले सकता हूं। रन बना सकता हूं और मैच विजेता प्रदर्शन कर सकता हूं। मेरे छोटे छोटे लक्ष्य है जिन्हें मैं पहले हासिल करना चाहता हूं। मैं 200 विकेट लेने से ज्यादा दूर नहीं हूं।

आलराउंडर ने कहा, मैं जानता हूं कि लोग कहते हैं कि वे इन चीजों पर गौर नहीं करते लेकिन मैं इस पर ध्यान दे रहा हूं। इसके बाद मैं अगले लक्ष्य पर ध्यान दूंगा।

–आईएएनएस

 

This post was last modified on February 1, 2021 10:05 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022