आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे, सुरक्षाबलों को खुली छूट : राजनाथ

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को यहां कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी और सुरक्षा बलों को आतंकी समूहों से निपटने की खुली छूट दे दी गई है। केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संसद में सर्वदलीय बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, “राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले से पूरा देश सदमे में है और लोगों के बीच आक्रोश है।”

तोमर ने कहा, “राजनाथ सिंह ने आश्वस्त किया कि सुरक्षाबलों का मनोबल ऊंचा है और हम जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे को लेकर प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने आतंकवादी समूहों और जो इन्हें पनाह देते हैं, उनसे निपटने के लिए सुरक्षाबलों को खुली छूट दे दी है।”

उन्होंने कहा, “सिंह ने कहा कि सरकार की आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त न करने की नीति है और यह आतंकी हमला आतंकियों की हताशा को दर्शाता है।”

राजनाथ ने राज्यसभा और लोकसभा के नेताओं की सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।

मंत्री ने कहा कि बैठक में सभी नेताओं ने चर्चा की और आश्वासन दिया कि ‘पूरा विपक्ष सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।’

राजनाथ ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के जो लोग प्यार और शांति चाहते हैं, वे आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में हमारे साथ खड़े हैं।

तोमर ने गृहमंत्री के हवाले से कहा, “लेकिन राज्य में कुछ लोग हैं, जो सीमापार से आतंकी समूहों को मदद करते हैं और वे राज्य के युवाओं के दुश्मन हैं। वे वहां शांति नहीं चाहते हैं।”

उन्होंने कहा, “देश आतंकवाद के विरुद्ध लड़ रहा है और हम इसे निष्कर्ष तक पहुंचाएंगे। हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और हम आतंकवाद का खात्मा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

तोमर ने कहा, “गृहमंत्री ने कहा कि संगठित रूप से हम राज्य में आतंकवाद का खात्मा करने और शांति लाने में सफल होंगे।”

मंत्री ने यह भी कहा कि बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022