अभिषेक की पत्नी ने दिया सीबीआई के नोटिस का जवाब, जिरह के लिए तैयार

Follow न्यूज्ड On  

कोलकाता, 22 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा नोटिस जारी किए जाने के एक दिन बाद, पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा ने सोमवार को इसका जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

सूत्रों के अनुसार, उन्होंने सीबीआई अधिकारियों को मंगलवार सुबह 11 बजे से 3 बजे के बीच अपने हरीश मुखर्जी रोड स्थित आवास पर जाने के लिए कहा। रूजीरा ने कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि आखिर उन्हें पूछताछ के लिए क्यों बुलाया जा रहा है और जांच का विषय क्या है। हालांकि अवैध कोयला तस्करी मामले में जांच के सिलसिले में उनकी बहन के निवास पर सीबीआई की तलाशी हुई थी।

गौरतलब है कि रविवार दोपहर सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की पांच सदस्यीय टीम अभिषेक बनर्जी के दक्षिण कोलकाता स्थित आवास पर गई और उन्हें नोटिस जारी किया। इस नोटिस के माध्यम से अभिषेक की पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

सूत्रों ने बताया कि जब सीबीआई की टीम रविवार दोपहर 2 बजे के आसपास शांतिनिकेतन नामक इमारत में पहुंची तो वहां रूजीरा मौजूद नहीं थी। सीबीआई की छापेमारी के बाद घर के चारों ओर पुलिस की एक विशाल टुकड़ी तैनात कर दी गई।

इससे पहले सीबीआई ने रूजीरा की बहन मेनका गंभीर को भी पूछताछ के लिए तलब किया था। महिला अधिकारियों के साथ सीबीआई की एक टीम सोमवार को दोपहर 12 बजे मेनका के आवास पर पहुंची।

उमेश कुमार के नेतृत्व वाली टीम को कुछ समय के लिए मुख्य प्रवेश द्वार पर इंतजार करना पड़ा। बाद में उन्हें ऊपर जाने की अनुमति मिल गई। मेनका कोलकाता के ईएम बाईपास के पास उपोहार लक्जरी कॉम्प्लेक्स (टॉवर -3) में रहती हैं।

अभिषेक और रूजीरा ने 2012 में शादी की और उनके दो बच्चे हैं।

इससे पहले पिछले साल 28 नवंबर को सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के 45 विभिन्न स्थानों पर छापे मारे थे।

सीबीआई ने बर्दवान जिले के आसनसोल, दुर्गापुर, और रानीगंज के साथ-साथ दक्षिण 24-परगना जिलान्तर्गत बिष्णुपुर के किंगपिन अनूप माझी उर्फ लाला के कार्यालयों और घरों पर भी छापा मारा था।

उस समय सीबीआई ने माझी के कुछ सहयोगियों के घरों में भी तलाशी अभियान चलाया था। माझी अवैध कोयला संचालन का कथित किंगपिन है। कोयला की तस्करी बंगाल-झारखंड सीमा के कोलियरी बेल्ट में चल रहा था।

–आईएएनएस

एसआरएस/एएनएम

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022