अफगान शांति वार्ता के लिए पाकिस्तान कर रहा कूटनीतिक प्रयास

Follow न्यूज्ड On  

इस्लामाबाद, 13 सितंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान ने निलंबित पड़ी अफगान शांति वार्ता को फिर से पटरी पर लाने के कूटनीतिक प्रयास शुरू कर दिए हैं। ऐसा इस आशंका के कारण किया जा रहा है कि 18 साल लंबे संघर्ष के बाद समझौता वार्ता के अभाव में गृहयुद्ध का एक नया दौर न शुरू हो जाए। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, इस हफ्ते की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने अफगान समकक्ष अशरफ गनी और तालिबान नेताओं के साथ गुप्त बैठक रद्द कर दी थी, क्योंकि आतंकवादी समूह ने पिछले सप्ताह काबुल में एक आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली, जिसमें एक अमेरिकी सैनिक सहित 11 लोगों की मौत हो गई थी।

ट्रंप ने अफगान शांति वार्ता को भी बंद कर दिया। जबकि अमेरिका और तालिबान दोनों ने पहले कहा था कि इस मुद्दे का मार्ग प्रशस्त होगा। दोनों पक्षों के बीच पहले ही एक मसौदा समझौता हो चुका था। लेकिन कैंप डेविड में अचानक बातचीत रद्द होने से अब पूरी प्रक्रिया ही खटाई में पड़ गई है।

अमेरिका और अफगान तालिबान के बीच नौ दौर की वार्ता को सुगम बनाने वाला पाकिस्तान गतिरोध के बारे में चिंतित है और इसने अब चुपचाप शांति समझौते से बचाव के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

दो वरिष्ठ अधिकारियों ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया कि पाकिस्तान मौजूदा गतिरोध से बाहर निकलने के लिए सभी हिस्सेदारों के संपर्क में है।

अधिकारियों ने कहा कि संबंधित पदाधिकारी शांति प्रक्रिया को पुनर्जीवित करने के लिए अमेरिका के साथ ही कतर के साथ भी संपर्क बनाए हुए हैं।

माना जाता है कि अफगानिस्तान में हिंसा को कम करने व तालिबान को समझाने के लिए पाकिस्तान परिस्थिति का फायदा उठाना चाहता है।

अधिकारियों ने कहा, “हम सभी पक्षों से संयम दिखाने का आग्रह कर रहे हैं। अगर इस स्तर पर युद्धविराम की कोई संभावना नहीं है, तो सभी पक्ष कम से कम हिंसा के स्तर को कम करने की दिशा में काम कर सकते हैं।”

गुरुवार को साप्ताहिक समाचार ब्रीफिंग में पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मौहम्मद फैसल ने कहा कि इस्लामाबाद चाहता है, “सभी पक्ष संयम बरतें और हिंसा से बचें।”

फैसल ने कहा, “हमने बेहतर विश्वास के साथ एक साझा जिम्मेदारी के तौर पर अफगान शांति प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के साथ प्रोत्साहित किया है।”

प्रवक्ता ने पाकिस्तान के इस रुख को भी दोहराया कि अफगान संघर्ष का एकमात्र समाधान राजनीतिक रूप से बातचीत करना और इसके निपटारे के लिए खुद अफगानास्तिान को आगे आने की जरूरत है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022