दसवीं के बाद इस कोर्स से आप घर बैठे ले सकते हैं इलेक्ट्रिक कारों की ट्रेनिंग, लाखों कमाने का मौक़ा

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली: इस समय सरकारें इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicles) को प्रोत्साहन दे रही है। इससे ना सिर्फ लोगों की निर्भरता पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) पर से कम होगी, बल्कि पर्यावरण की भी रक्षा होगी। जिससे सभी बातों को ध्यान में रखते हुए केंद्र से लेकर सभी राज्य सरकारें प्रतिबद्धता से काम कर रही है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने हाल ही में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों (Electric cars) का इस्तेमाल करने का लक्ष्य रखा है।

इलेक्ट्रिक कारों (Electric cars) को बढ़ावा मिलने से इस सेक्टर में रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे। मैकेनिक की मांग तो बढ़ चुकी है। अगर आप ऑटोमोबाइल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इससे संबंधित वर्कशॉप (Workshop) खोलकर अच्छा बिजनेस कर सकते हैं। इसके लिए एक स्टार्टअप DIYguru ने ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है। घर बैठे ऑनलाइन इस कोर्स का फायदा ले सकते हैं। आपको इसके जरिए वर्कशॉप भी करवाई जाएगी।

क्या है DIYguru?

DIYguru एक Ed-Tech कंपनी है, जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लोगों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए ट्रेनिंग देती। यह एक स्टार्टअप कंपनी है, जिसकी शुरुात 2017 में की गई थी। इस कोर्स के लिए अब तक 50 हजार से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। DIY के कोर्स से आपको Bosch, Hyundai, Maruti जैसी कंपनियों में काम करने का भी मौका मिल सकता है।

इसे भारत सरकार की ओर से भी डिजिटल इंडिया फाउंडेशन अवॉर्ड दिया गया था। इस कंपनी की शुरुआत अविनाश सिंह, जसकरन मनोचा और आकाश जैन ने की और अब कंपनी हजारों लोगों को ट्रेनिंग दे चुकी है।

कोर्स के क्या फायदे हैं ?

इसके Automotive Skills Development Council (ASDC) और All India Council for Technical Education (AICTE) की ओर से प्रमाणित है। बाजार को देखते हुए इसके लिए आपको मोटी फीस नहीं चुकानी पड़ेगी। लाइव क्लास के दौरान आपको इलेक्ट्रिक गाड़ियों के पार्ट्स की भी पूरी जानकारी दी जाएगी।

कंपनी के फाउंडर अविनाश सिंह का कहना है, ‘बाजार को देखते हुए इस कोर्स के लिए कम फीस रखी गई है। हमारा लक्ष्य समाज के हर वर्ग तक इसको पहुंचाना है। इसमें प्रैक्टिकल नॉलेज के लिए वर्कशॉप भी करायी जाएगी। ऑनलाइन क्लास होने के कारण से आप देख के किसी भी हिस्से से इसका फायदा उठा सकते हैं।’

उन्होंने आगे बताया कि हमारा यह कोर्स लोगों को रोजगार के अवसर दे रहा है। इस कोर्स के लिए आपको बस दसवीं पास होना अनिवार्य है। हालांकि आईटीआई और इंजीनियरिंग कर चुके लोगों के लिए भी यह कोर्स काफी मददगार साबित हो रही है।

कंपनी के को-फाउंडर जसकरणका कहना है, ‘इस कोर्स से भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल जैसे देश के लोग भी सीख रहे हैं। हालांकि इसमें किसी भी विदेशी कंपनी को शामिल नहीं किया है। यह सिर्फ भारत के लोगों को रोजगार के लिए सक्षम बनाने का काम है।’

Share
Published by

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022