अब मच्छरों से डरने की जरूरत नहीं, सिर्फ 99 रुपये में यह कंपनी दे रही है पूरे साल की सुरक्षा पॉलिसी

Follow न्यूज्ड On  

एयरटेल पेमेट्स बैंक (Airtel Payments Bank) और HDFC ERGO जनरल इंश्योरेंस कंपनी (HDFC ERGO General Insurance Company) साथ मिलकर मच्‍छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए एक अनोखी मोस्किटो डिसीज प्रोटेक्शन पॉलिसी (Mosquito Diseases Protection Policy (MDPP) लेकर आई हैं। इस पॉलिसी के तहत एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को सालाना सिर्फ 99 रुपये में मच्छरों के काटने से होने वाली 7 खतरनाक बीमारी (7 Common Mosquito-Borne Diseases) से सुरक्षा कवर मिलेगा। इन बीमारियों की गंभीरता को समझते हुए कंपनी ने यह पॉलिसी लॉन्‍च की है।

इन बिमारियों से मिलेगी सुरक्षा कवर

  • डेंगू (Dengue)
  • मलेरिया (Malaria)
  • चिकनगुनिया (Chikungunya)
  • जापानी एन्सेफलाइटिस (Japanese Encephalitis)
  • कालाजार (Kala-azar)
  • लसीका फाइलेरियासिस (एलिफेंटियासिस) (Lymphatic Filariasis (Elephantiasis)
  • जीका वायरस (Zika virus)

Mosquito Diseases Protection Policy: क्या हैं फायदे

–  मॉस्किटो डिसीज प्रोटक्शन पॉलिसी HDFC ERGO के ‘वॉलेट इंश्योरेंस पॉर्टफोलियो’ का एक हिस्सा है। इसके तहत मच्छरों से होने वाली 7 खतरनाक बीमारियों के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक के कस्टमर्स को 99 रुपये में इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा।

–  पॉलिसी के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 24 घंटे से कम समय के लिए भी हॉस्पिटल में भर्ती होता है तो उसका खर्च भी इस पॉलिसी के तहत कवर किया जाएगा। इसके अलावा ऐसे लेबर हैं जो डेली वेजेस पर काम करते हैं। अगर वो बिमारी के चलते एक दिन पर काम पर न जाए तो उनके पैसे काट लिए जाते हैं।

–  इस प्रोटेक्शन प्लान के तहत ऐसे लोगों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। अगर कोई व्यक्ति बीमारी के चलते काम के बजाए हॉस्पिटल में भर्ती है तो इस पॉलिसी के तहत उसे उसकी दिन की मजदूरी जितना पैसा भी दिया जाएगा।

कामगारों को ध्यान में रखकर बनी पॉलिसी

यह पॉलिसी वर्तमान में एयरटेल पेमेंट्स बैंक के 40 लाख से अधिक ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। ग्राहकों के इस सेगमेंट में ज्यादातर प्रवासी कामगार शामिल हैं, जो आमतौर पर परिवार के एकलौते कमाने वाले होते हैं, और यहां तक कि उनके एक दिन के वेतन की हानि उन्हें बड़े पैमाने पर प्रभावित करती है।

मच्छरों ने ली 2015 में 4 लाख से अधिक लोगों की जान

गौरतलब है कि दुनियाभर में जितने भी संक्रामक रोग है उनमें 17 फीसदी सिर्फ मच्छर के काटने से होते हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के आंकड़ो के मुताबिक साल 2015 में मलेरिया ने दुनियाभर 4,38,000 लोगों की जान ली। वहीं सिर्फ भारत में 2015 में डेंगू के 99,913 केस दर्ज कराए गए। डेंगू, मलेरिया के अलावा मच्छर के काटने से चिकनगुनिया, जापानी एन्सेफलाइटिस, कालाजार, लसीका फाइलेरियासिस (एलिफेंटियासिस) और जीका वायरस जैसी खतरनाक बीमारियां भी होती है।

This post was last modified on September 26, 2019 7:04 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022