इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया फिल्म ‘राम जन्मभूमि’ पर नोटिस, छह हफ़्तों में मांगा जवाब

Follow न्यूज्ड On  

वसीम रिज़वी की फिल्म ‘राम जन्मभूमि’ सुर्खियों में बनी हुई है। हालांकि, इस फिल्म के सुर्खियों में रहने की वजह इस पर खड़े विवाद हैं, जो कि फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

हाल ही में फिल्म ‘राम जन्मभूमि’ की रिलीज रोकने के लिए अर्जी दाखिल की गई थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फिल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और अन्य लोगों को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं।

बता दें कि, जारी किए गए नोटिस में इलाहाबाद हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने जवाब दाखिल करने के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को छह हफ़्तों की मोहलत दी है। इस मामले में अगली सुनवाई जुलाई माह के पहले हफ्ते में होगी। हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से फिलहाल इंकार कर दिया है। विपक्षी पार्टियों का जवाब आने तक फिल्म की रिलीज पर रोक नहीं लगी है।

दरअसल, प्रयागराज के हुसैन अख्तर ने फिल्म ‘राम जन्मभूमि’ पर पाबंदी लगाए जाने की मांग करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। उन्होंने अपनी याचिका में कहा था कि, ‘फिल्म अयोध्या के विवादित स्थल पर आधारित है। इस फिल्म के प्रसारण से धार्मिक सौहार्द बिगड़ेगा और समाज में आपसी भेदभाव बढ़ेगा। साथ ही फिल्म पर सवाल खड़े करते हुए कहा गया था कि फिल्म के ट्रेलर से साफ है कि, इसके नारे व डायलॉग बेहद भड़काऊ व आपत्तिजनक हैं और इस फिल्म से शांति व्यवस्था को खतरा हो सकता है।

बता दें कि, यह फिल्म यूपी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने प्रोड्यूस की है, जबकि इसका डायरेक्शन सनोज मिश्रा ने किया है। फिल्म में मुख्य भूमिका में गोविन्द नामदेव और मनोज जोशी हैं।

अर्जी पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि, दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश पर सेंसर बोर्ड की कमेटी ने जांच कर कुछ सीन काटने के बाद ‘ए प्रमाणपत्र’ (A Certificate) दिया है। याचिकाकर्ता हुसैन अख्तर ने इसके जवाब में कहा कि कौन से अंश काटे गए हैं? हाई कोर्ट ने इसी का जवाब मांगते हुए इस फिल्म से सम्बंधित लोगों को नोटिस जारी किया है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022