Amazon पर शुरू हुई सेल, टीवी-लैपटॉप पर मिल रहा है भारी-भरकम डिस्‍काउंट

Follow न्यूज्ड On  

अमेजन की ग्रैंड गेमिंग डेज सेल शुरू हो चुकी है। यह खास सेल 23 जुलाई तक चलेगी। इसके सेल में गेम के शौकीन कस्‍टमर्स के लिए गेमिंग से जुड़े प्रोडक्‍ट्स पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। गेमिंग डे सेल में लैपटॉप (Laptop), मॉनीटर (Monitors), एडवांस्ड हेडफोन (Headphones) जैसे प्रोडक्‍ट्स की कीमत पर अच्‍छी छूट मिलेगी।

अमेजन सेल में एसर (Acer), आसुस (ASUS), एलजी (LG), एचपी (HP) और सोनी (Sony) जैसे ब्रांड के स्मार्ट टीवी (Smart TV) पर भी शानदार डिस्काउंट ऑफर मुहैया कराए जा रहे है। सेल में यूजर्स को बड़ी स्क्रीन वाले स्‍मार्ट टीवी पर 40 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जाएगा.।

इसके अलावा 8,000 रुपये की मिनिमम खरीददारी पर 1500 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। सैमसंग सीरीज 5 फुल एचडी, एलईडी स्मार्ट टीवी 53,999 रुपये में मिलेगा। Legion Y540 लैपटॉप 9th जेनरेशन कोर i7 प्रोसेसर और NVIDIA GeForce GTX 1650 4 GB से लैस है। इसे सेल में सिर्फ 78,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

एसर का Nitro 7, 9th Gen, Core i7 लैपटॉप पर भी तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा। यह लैपटॉप Nvidia GeForce GTX 1660Ti 4GB ग्राफिक कार्ड के साथ आता है। इस सेल में LG का 24 इंच का गेमिंग मॉनीटर 9,722 रुपये में उपलब्‍ध होगा। यह मॉनीटर डायनैमिक ऐक्शन सिंक, ब्लैक स्टेबलाइजर ऐंड गेम मोड के साथ आता है।

इसके अलावा एप्पल डेज सेल (Apple Days Sale) भी चल रही है, जो 25 जुलाई तक चलेगी। इसके तहत iPhone 11 सीरीज, एप्पल वॉच, MacBook पर तगड़े ऑफर मिल रहे हैं. ग्राहकों को इस सेल में iPhone 11 सीरीज के मोबाइल हैंडसेट अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा है। इस सेल में ये फोन 62,900 रुपये की कीमत में उपलब्‍ध है।

सेल के दौरान एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर ग्राहक iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max पर 4,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी ले सकते हैं। इसके अलावा अलग-अलग प्रोडक्ट पर विशेष डिस्काउंट ऑफर मुहैया कराए जा रहे है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022