अमेरिका : गोलीबारी की घटनाओं में 29 की मौत (राउंडअप)

Follow न्यूज्ड On  

 वाशिंगटन, 4 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिका के टेक्सास व ओहियो में दो अलग-अलग गोलीबारी की घटनाओं में 29 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

  गोलीबारी की दोनों घटनाएं 24 घंटे से कम समय में घटित हुई हैं।

ओहियो राज्य में डेटन सिटी के ओरेगॉव इलाके में नेड पेपर्स बार के निकट रविवार को हुई भारी गोलीबारी में अपराधी सहित नौ लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य लोग घायल हो गए।

ओहियो की घटना टेक्सास के एल पासो सिटी में हुई भारी गोलीबारी के बाद हुई। टेक्सास की शनिवार को हुई घटना में 20 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हैं।

डेटन पुलिस विभाग के अनुसार, ओहियो घटना की पहली कॉल स्थानीय समयानुसार एक बजे आई। यह गोलीबारी डेटन सिटी के ओरेगॉव इलाके में नेड पैपर्स बार के बाहर हुई।

बीबीसी ने डेटन पुलिस डिपार्टमेंट के एक ट्वीट के हवाले से कहा, “जब यह गोलीबारी शुरू हुई तो हमारे अधिकारी आसपास थे और उन्होंने कार्रवाई करते हुए इसे जल्द ही समाप्त कर दिया।”

सहायक पुलिस प्रमुख मैट कार्पर ने मीडिया से कहा कि गश्त पर रहे अधिकारी शूटर को मारने में कामयाब रहे। शूटर की अभी शिनाख्त की जानी है।

उन्होंने कहा, “हमारे लोग इस तरह की स्थिति को संभालने के लिए भलीभांति प्रशिक्षित हैं।”

उन्होंने कहा, “यह बहुत सौभाग्य की बात रही कि अधिकारी आसपास थे।”

कार्पर ने कहा कि शूटर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि उसके बारे में पता लगाने का काम जारी है।

पुलिस का मानना है कि संदिग्ध ने अकेले घटना को अंजाम दिया और समुदाय के लिए कोई खतरा नहीं है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए फुटेज में लोग भागते दिखाई दे रहे हैं और सड़कों पर गोलीबारी की आवाज सुनाई दे रही है। इसमें यह भी दिख रहा है कि कई शव जमीन पर हैं और सफेद चादर से ढके हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, नेड पेपर्स के इंस्टाग्राम पेज पर एक नोट में कहा गया कि घटना के बाद स्टाफ सुरक्षित हैं।

टेक्सास में हमला एल पासो शहर में शनिवार को सिएलो विस्टा मॉल के करीब वालमार्ट स्टोर में हुआ। यह जगह अमेरिका-मेक्सिको सीमा के करीब है।

संदिग्ध पैट्रिक क्रूसियस (21) पुलिस की हिरासत में है।

एल पासो पुलिस प्रमुख ग्रेग एलेन ने कहा कि हमले के समय वालमार्ट पूरी तरह से खरीददारों से भरा था।

पीड़ितों की अभी पहचान की जानी है। एलेन ने मीडिया से कहा कि दुखद घटना का कारण नफरत हो सकती है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एल पासो पुलिस व एफबीआई इस बात की जांच कर रही है कि एक गुमनाम श्वेत राष्ट्रवादी ‘घोषणा पत्र’ बंदूकधारी द्वारा लिखा गया है या नहीं। इस ‘घोषणा पत्र’ को ऑनलाइन फोरम पर साझा किया गया है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022