अमेरिका ने 200 अरब डॉलर की चीनी वस्तुओं का आयात शुल्क बढ़ाकर 25 फीसदी किया (लीड-1)

Follow न्यूज्ड On  

 बीजिंग, 10 मई (आईएएनएस)| अमेरिका ने चीन से आयातित 200 अरब डॉलर मूल्य की वस्तुओं पर आयात शुल्क शुक्रवार को 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया। चीन के वाणिज्य मंत्रालय की वेबसाइट पर इस बात की पुष्टि की गई है।

 मंत्रालय की वेबसाइट पर कहा गया है कि अमेरिका ने चीन से आयातित 200 अरब डॉलर मूल्य की वस्तुओं पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया गया है।

मंत्रालय ने कहा, “उम्मीद की जा रही है कि अमेरिका और चीन सहयोग और बातचीत के जरिए मौजूदा समस्याओं का समाधान करेंगे।”

समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग ने गहरा खेद जाहिर करते हुए कहा कि अमेरिका ने अतिरिक्त शुल्क लगा दिया है। इस बीच चीन का एक प्रतिनिधिमंडल अमेरिकी अधिकारियों के साथ 11वें दौर की उच्च स्तरीय आर्थिक व व्यापारिक वार्ता के लिए इस समय वाशिंगटन में है।

उपप्रधानमंत्री लियू ही की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि चीन बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा, “इस दौर की वार्ता अभी जारी है और बीजिंग को उम्मीद है कि अमेरिका कुछ हद तक मसले पर गौर कर सकता है और दोनों पक्ष सहयोग और वार्ता के जरिए मौजूदा समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करेंगे।”

प्रतिनिधिमंडल ने कहा, “राजदूत (रॉबर्ट ई.) लाइटहाइजर और सेक्रेटरी (स्टीव) म्युचिन ने आज शाम राष्ट्रपति ट्रंप से मिलकर चीन के साथ चल रही व्यापारिक वार्ता को लेकर विचार-विमर्श किया। उसके बाद राजदूत और सेक्रेटरी उपप्रधानमंत्री लियू ही के साथ रात्रिभोज के समय वार्ता जारी रखने की दिशा में सहमत हुए।”

अमेरिका ने पिछले साल जिन 200 अरब डॉलर मूल्य की वस्तुओं पर 10 फीसदी आयात शुल्क लगाया था उनमें मछली, हैंडबैग, कपड़े और फुटवियर शामिल हैं। अमेरिका चीन से आयातित इन वस्तुओं पर आयात शुल्क इस साल के आरंभ में बढ़ाने वाला था, लेकिन पिछले साल दिसंबर में आगे की बातचीत पर सहमति जताते हुए उसने आयात शुल्क में वृद्धि टाल दी थी।

अमेरिका ने पिछले साल 250 अरब डॉलर की चीनी वस्तुओं पर आयात शुल्क लगाया था जिस पर प्रतिकार करते हुए चीन ने भी 110 अरब डॉलर की अमेरिकी वस्तुओं पर आयात शुल्क लगा दिया था।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022