अमेरिका ने कहा, राजदूतों का कश्मीर दौरा ‘महत्वपूर्ण कदम’

Follow न्यूज्ड On  

न्यूयॉर्क, 12 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका ने अपने राजदूत केन जस्टर और 15 अन्य देशों के राजनयिकों के कश्मीर के दौरे को ‘महत्वपूर्ण कदम’ बताया है।

अमेरिका की दक्षिण एशिया मामलों की उप मंत्री एलिस वेल्स ने शनिवार को ट्वीट किया कि वह राजनयिकों की कश्मीर यात्रा पर करीबी से नजर बनाए हैं और उन्होंने इसे महत्वपूर्ण कदम बताया।

वेल्स इस सप्ताह भारत के दौरे पर आएंगी। उन्होंने कहा, “हम राजनेताओं व निवासियों को हिरासत में लिए जाने व इंटरनेट पर प्रतिबंध को लेकर अभी भी चिंतित हैं। हम सामान्य स्थिति के बहाल होने की उम्मीद कर रहे हैं।”

राजनयिकों के समूह ने बीते साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष संवैधानिक दर्जे को रद्द किए जाने के बाद केंद्रशासित प्रदेश की स्थितियों को देखने के लिए दो दिन, गुरुवार व शुक्रवार को यात्रा की।

कुछ अमेरिकी राजनेताओं व मीडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की कार्रवाई की आलोचना की, लेकिन अमेरिका ने अनुच्छेद 370 के रद्द किए जाने का आधिकारिक रूप से समर्थन करने का संकेत दिया।

बीते अक्टूबर वेल्स ने हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के एशिया व प्रशांत पर उप समिति से कहा कि विदेश विभाग ने इस कदम के पीछे के उद्देश्यों का समर्थन किया है, जबकि अनुच्छेद को रद्द किए जाने का सीधे तौर पर उल्लेख नहीं किया था।

उन्होंने कहा था, “भारत सरकार ने तर्क दिया है कि अनुच्छेद 370 पर उसका निर्णय आर्थिक विकास को बढ़ाने, भ्रष्टाचार को कम करने और जम्मू-कश्मीर में सभी राष्ट्रीय कानूनों को लागू करने की इच्छा से प्रेरित है, विशेष रूप से महिलाओं और अल्पसंख्यकों के संबंध में।”

उन्होंने कहा था, “हम इन उद्देश्यों का समर्थन करते हैं, लेकिन विभाग कश्मीर घाटी की स्थिति को लेकर चिंतित है, जहां 5 अगस्त के बाद 80 लाख निवासियों का जीवन हर रोज प्रभावित हो रहा है।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022