अमेरिका : ‘सबसे बड़े कॉलेज प्रवेश घोटाले’ में फिल्मी हस्तियों सहित 50 आरोपित

Follow न्यूज्ड On  

वाशिंगटन, 13 मार्च (आईएएनएस)| अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने कॉलेज प्रवेश घोटाला मामले में लगभग 50 लोगों पर आरोपित निर्धारित किया है जिनमें कई हस्तियां भी शामिल हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मैसाचुसेट्स के लिए अमेरिकी अटॉर्नी एंड्रयू लेलिंग ने मंगलवार को बोस्टन में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह मामला ‘सबसे बड़ा कॉलेज प्रवेश घोटाला है’ जो विद्यार्थियों को शीर्ष अमेरिकी विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिलाने के लिए रिश्वत देने से जुड़ा है।

आरोप है कि 2011 में शुरू हुए इस घोटाले में रिश्वत के रूप में कुल 2.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर दिए गए। लेलिंग ने कहा कि आरोपियों में तीन घोटाले के मुख्य कर्ताधर्ता, 33 अभिभावक, नौ कोच, दो एसएटी और एसीटी प्रशासक, एक परीक्षा प्रॉक्टर और एक कॉलेज प्रशासक शामिल हैं।

लेलिंग के कार्यालय द्वारा प्रदान आरोपियों की एक सूची के अनुसार, आरोपियों में हॉलीवुड अभिनेत्रियां, धनी व्यापारी और एक वकील भी शामिल हैं।

ऐसा पता चला है कि इस मामले में एज कॉलेज एंड करियर नेटवर्क नामक एक कंपनी शीर्ष कॉलेज में अपने बच्चों का दाखिला करवाने की इच्छा रखने वाले अभिभावकों और स्कूल प्रशासकों व खेल प्रशिक्षकों के बीच संपर्क का कार्य करती थी जिसके बाद वह येल, जॉर्ज टाउन, स्टैनफोर्ड, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास और यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया (यूएससी) एंड यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया लॉस एंजिल्स (यूसीएलए) सहित प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिलाने में बच्चों की मदद करती थी।

204 पन्नों के दस्तावेज के अनुसार, इस मामले में अभिनेत्री लोरी लफलिन और फेलिसिटी हफमैन उन 33 अभिभावकों में शामिल हैं जिन्होंने अपने बच्चों को नामी-गिरामी विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिलाने के लिए कॉलेज के कोच और भर्ती प्रक्रिया के परीक्षकों को लाखों डॉलर रिश्वत के रूप में दिए।

यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया (यूएससी) ने मंगलवार को एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि विश्वविद्यालय पर कोई भी गलत काम करने का आरोप नहीं है और वह सरकार की जांच में पूरी तरह से सहयोग करना जारी रखेगा।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022