अंतरंग दृश्यों को करने में सहज नहीं हूं : प्रियमणि

Follow न्यूज्ड On  

मुंबई, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री प्रियमणि वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के साथ डिजिटल में अपना डेब्यू किया है। इसमें वह अभिनेता मनोज बाजपेयी संग काम करते नजर आएंगी। प्रियमणि का कहना है कि इस मुद्दे के बारे में अन्य कलाकार क्या सोचते हैं उसका अपमान किए बिना मैं व्यक्तिगत तौर पर इस तरह के दृश्यों (अंतरंग दृश्यों) में सहज नहीं हूं और इन्हें करने से बचती हूं क्योंकि इस तरह की विषय सामग्री पारिवारिक वर्ग के दर्शकों के लिए उपयुक्त नहीं है।

प्रियमणि ने आईएएनएस को बताया, “वेब की दुनिया में मैं खुद को यौन संबंधी विषय सामग्रियों के साथ नहीं जोड़ना चाहती हूं। ईमानदारी से कहूं, तो मैं समझती हूं कि एक कलाकार के तौर पर भिन्न किरदारों को निभाने में मुझे सहज महसूस होना चाहिए। मैं उन कलाकारों का अपमान नहीं कर रही हूं जो इस तरह की कहानियों का हिस्सा है जिनमें अंतरंग दृश्य जरूरी होते हैं, लेकिन एक अभिनेत्री होने के नाते मैं ऐसे दृश्यों को नहीं करूंगी जिनमें स्मूचिंग या अंतरंग कार्यकलाप जरूरी है। मैं इनमें सहज नहीं हूं।”

यह नई वेब सीरीज शुक्रवार से एमेजॉन प्राइम वीडियो में दिखाई जा रही है। इसमें मध्यम आयु वर्ग के एक आम आदमी की कहानी बताई जाती है जो अपनी जिंदगी में कुछ असाधारण हासिल करने के लिए देश की सुरक्षा के लिए एक मिशन में शामिल हो जाता है। इस किरदार को मनोज बाजपेयी निभा रहे हैं और सीरीज में प्रियमणि उनकी पत्नी की भूमिका में हैं।

अपने किरदार के बारे में प्रियमणि कहती हैं, “मेरे किरदार का नाम सुचित्रा है जो कि एक हाउसवाइफ है। वह अपनी जिंदगी में लगातार हर चीज को बैलेंस करते हुए चलती है जिसमें कि उसका परिवार भी शामिल है। मुझे लगता है कि महिलाओं में एक साथ कई काम करने की एक प्राकृतिक क्षमता होती है।”

प्रियमणि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2003 में तमिल फिल्म ‘उल्लम’ के साथ की जिसके बाद उन्होंने ‘परुथिवीकरण’, ‘थिरककथा’, ‘मन ओरी’ और ‘रामायणम’ जैसी कई और फिल्मों में काम किया।

प्रियमणि हिंदी फिल्मों में और अधिक काम करने में दिलचस्पी रखती हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस शो से उन्हें ढेर सारी फिल्मों के ऑफर मिलने में मदद मिलेगी, लेकिन प्रियमणि ने साफ तौर पर यह भी कह दिया कि वह बिकिनी नहीं पहनेंगी जैसे कि बॉलीवुड की कई मुख्यधारा फिल्मों में हीरोइनें पहनती हैं।

‘फैमिली मैन’ के निर्देशक राज निदिमोरु और कृष्णा डीके हैं। शो में शरीब हाशमी, दर्शन कुमार, गुल पनाग और दिलीप ताहिल जैसे कई और कलाकार भी हैं।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022