अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी होने से हम दासता से मुक्त हुए : पश्चिम पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थी

Follow न्यूज्ड On  

जम्मू, 14 अगस्त (आईएएनएस)| पश्चिम पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थी, जिनके पूर्वज 1947 के विभाजन के दौरान भारत चले आए थे और जम्मू क्षेत्र में बस गए थे, ये हिंदू शरणार्थी जम्मू-कश्मीर में रहने के सात दशकों के बाद भी अपने को बिना राज्य का और ठगा हुआ महसूस कर रहे थे।

अनुच्छेद 370 व 35ए को निष्प्रभावी करने के साथ अब वे स्वत: राज्य के निवासी हो जाएंगे। अनुच्छेद 370 व 35ए उन्हें स्थायी रूप से बसने और संपत्ति के स्वामित्व से रोकता था।

दोनों अनुच्छेद जम्मू-कश्मीर के निवासियों को विशेष अधिकार व सुविधाएं देते थे।

वेस्ट पाकिस्तान रिफ्यूजी एक्शन कमेटी के अध्यक्ष लाभा राम गांधी ने आईएएनएस से मंगलवार को कहा, “इससे पहले हम भारत के निवासी थे, लेकिन जम्मू-कश्मीर के नहीं। दोनों संवैधानिक प्रावधानों को निष्प्रभावी के करने के साथ हम स्वत: जम्मू-कश्मीर के निवासी भी हो गए।”

उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के 72 साल बाद पश्चिम पाकिस्तान के शरणार्थियों को स्वाभाविक रूप से न्याय मिला है।

लाभा राम ने कहा, “हम अब गर्व के साथ कह सकते हैं–हमें गुलामी से आजादी मिली है।”

लाभा राम के माता-पिता विभाजन के दौरान पलायन कर आए थे।

पश्चिम पाकिस्तान के शरणार्थियों की आबादी करीब 1.5 लाख है, जो जम्मू क्षेत्र में बसे हैं।

उन्होंने कहा कि वे संसदीय चुनाव में वोट डालने के हकदार हैं, लेकिन अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने से पहले विधानसभा चुनाव में वोट डालने के हकदार नहीं थे। इसके साथ ही राज्य का नियम उन्हें संपत्ति खरीदने व सरकारी नौकरियों को पाने से रोकता है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहसिक ऐतिहासिक फैसले की सराहना की। शरणार्थियों का कहना है कि अनुच्छेद 370 व 35ए को निष्प्रभावी करना निश्चित तौर पर दशकों पुराने भेदभाव को खत्म करेगा और उन्हें पूरी नागरिकता प्रदान करेगा।

लाभा राम गांधी ने कहा कि उनके पुनर्वास और वोट देने का अधिकार व विधानसभा या स्थानीय निकायों में लड़ने की मांग अब स्वत: स्वीकार हो जाएगी।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022