अनुराग कश्यप बोले- करण जौहर और YRF के साथ काम करने के लिए सुशांत ने ठुकराई थीं उनकी फिल्में

Follow न्यूज्ड On  

बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपने विचार हमेशा बेबाकी से रखने के लिए जाने जारी हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में फिल्मों को लेकर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पसंद और प्राथमिकताओं पर खुलकर बातें की। सुशांत के निधन के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज़म (भाई-भतीजावाद), फेवरेटिज़म (पसंदीदा लोगों को मौका देना), इनसाइडर-आउटसाइडर जैसे मुद्दों पर शुरू हुई बहस के बीच अनुराग ने बताया कि कैसे वह भी अन्य कलाकारों की तरह बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करने की चाहत रखते थे। अनुराग ने बताया कि सुशांत ने बड़े बैनर की फिल्मों के लिए उनकी फिल्म ठुकरा दी थी।

एनडीटीवी को दिए अपने इंटरव्यू में अनुराग ने बताया कि जब मुकेश छाबड़ा के ऑफिस में अनुराग पहली बार सुशांत से मिले थे तो वह उन्हें देखकर काफी प्रभावित हुए थे। उन्हें पता चला कि सुशांत बिहार से हैं तो वह भी उन्हें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में मौका देना चाहते थे, लेकिन तब तक फिल्म की कास्टिंग का काम पूरा हो चुका था। इसलिए उन्होंने सुशांत को अभिषेक कपूर की फिल्म ‘काइ पो चे’ के लिए रेकमेंड कर दिया, जो कि सुशांत की बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई।

सुशांत की आखिरी फिल्म Dil Bechara आज होगी रिलीज, जानें कब, कैसे और कहां देख सकेंगे ये फिल्म

अनुराग ने कहा, ‘मुकेश छाबड़ा तब मेरे ऑफिस का काम देखा करते। सुशांत आया, मैंने कहा- यार, तू बिहार का लड़का है। मुझे पहले मिलता तो मैं तुझे फिल्म में काम दे देता।’ इसके बाद अनुराग ने उन्हें अभिषेक कपूर को रेकमेंड कर दिया जो उस वक्त ऐसा ही चेहरा तलाश रहे थे जो छोटे पर्दे से जुड़ा हो।

इसके बाद अनुराग ने उन्हें ‘हंसी तो फसी’ के लिए ऑफर किया, जिसमें परिणीति चोपड़ा लीड ऐक्ट्रेस थीं। लेकिन अनुराग ने कहा कि सुशांत उस वक्त यश चोपड़ा फिल्म्स के संपर्क में थे और तीन फिल्मों वाली डील कर चुके थे और इसलिए वह ‘हंसी तो फसी’ नहीं कर पाए। अनुराग ने यह भी बताया कि सुशांत ने उनकी फिल्म को छोड़कर करण जौहर की फिल्म ‘ड्राइव’ को करने का फैसला लिया।

सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने अमित शाह से लगाई गुहार- एक्टर की मौत की CBI जांच हो

अनुराग की फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ छोड़कर सुशांत के YRF की ‘शुद्ध देसी रोमांस’ को चुनने की बात पर अनुराग ने कहा, ‘YRF ने उन्हें बुलाया और कहा कि हम आपको एक डील देते हैं, आप हमारी फिल्म शुद्ध देसी रोमांस करो।’

अनुराग ने बताया कि तब सुशांत, मुकेश के साथ मेरी ऑफिस में साथ बैठा करते और यहीं उन्होंने ‘हंसी तो फंसी’ को छोड़कर ‘शुद्ध देसी रोमांस’ के लिए हां कर दिया। अनुराग ने कहा, ‘हंसी तो फंसी’ एक आउटसाइडर की फिल्म थी और सुशांत को YRF की फिल्म चाहिए थी। यह हर ऐक्टर के साथ है, इसलिए मुझे उससे कभी दिक्कत नहीं रही।’

इसके अलावा ‘एमएस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के दौरान भी अनुराग ने सुशांत को एक अन्य फिल्म का ऑफर दिया, लेकिन तब भी वैसी ही कुछ वजहों को लेकर बात आगे नहीं बढ़ पाई। अनुराग ने कहा, ‘कुछ साल बाद 2016 में MS Dhoni: The Untold Story की रिलीज़ से पहले मुकेश ने सुशांत से जाकर कहा, ‘अनुराग ने एक स्क्रिप्ट लिखी है और वह एक ऐसे ऐक्टर की तलाश कर रहे हैं जो यूपी बेस्ड किरदार को निभा सके। धोनी रिलीज़ हुई और सफल भी रही, लेकिन उन्होंने कभी लौटकर फोन नहीं किया। मैं अपसेट नहीं था, आगे बढ़ा और फिर मैंने मुक्काबाज की।’

अनुराग ने कहा कि बतौर आउटसाइडर्स ऐक्टर्स हमेशा बड़े बैनर की फिल्मों की तरफ आकर्षित रहते हैं और सुशांत भी ऐसे थे। उन्होंने कहा, ‘वह काफी टैलंटेड थे और मैं जो फिल्म कर रहा था उसे छोड़कर ड्राइव फिल्म करने की वजह यही थी कि उन्हें धर्मा के साथ काम करना ज्यादा पसंद था।’ बता दें कि उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ आज शाम डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हो गई है।

बता दें कि सुशांत ने बीते 14 जून को अपने मुंबई स्थित खुदकुशी कर ली थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में आउटसाइडर्स के साथ किए जाने वाले बर्ताव पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस सुशांत की मौत की जांच हर एंगल से कर रही है, जिसमें प्रफेशनल एंगल भी शामिल है, जो उनकी खुदकुशी की वजह हो सकती है। उनकी मौत के साथ ही नेपोटिज्म के मुद्दे ने भी बॉलीवुड में बहस खड़ी कर दी है।

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022