अपने देश के विदेश मंत्रालय पर जमकर बरसीं पाकिस्तानी मंत्री

Follow न्यूज्ड On  

 इस्लामाबाद, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के मंत्रियों में न केवल आपस का तालमेल कम है बल्कि इनके बीच कड़वाहट भी है, इसका संकेत उस वक्त मिला जब देश की मानवाधिकार मामलों की मंत्री डॉ. शिरीन मजारी विदेश मंत्रालय के कामकाज के तरीके पर बरस पड़ीं।

  उन्होंने भरी सभा में साफ कहा कि विदेश मंत्रालय बदलते वक्त के हिसाब से खुद को ढालने में नाकाम रहा है। पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्रालय द्वारा सोमवार को ‘मानवाधिकार कूटनीति’ पर आयोजित सेमिनार में मजारी ने इस बात पर अफसोस जताया कि ‘कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन’ पर उनके द्वारा किए गए प्रयासों को न केवल विदेश मंत्रालय सराहने में विफल रहा बल्कि उसने अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर इनका फॉलोअप भी नहीं किया।

मजारी ने कहा, “आज अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था लगातार बढ़ रहे समझौतों और संधियों के जरिए चल रही है। इन समझौतों और संधियों का पाकिस्तान भी हिस्सा है। यह मायूस करने वाला है कि विदेश मंत्रालय ने इन बदलावों के साथ अपनी रफ्तार नहीं मिलाई और कूटनीति की दुनिया में होने वाले बदलावों से यह अनजान बना रहा।”

उन्होंने कहा कि इन करारों की वजह से पाकिस्तान को फायदा भी हुआ है लेकिन विदेश मंत्रालय देशों के बीच के संबंध में मानवाधिकार कूटनीति की केंद्रीय भूमिका को समझने में विफल रहा है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय द्वारा मानवाधिकारों के मुद्दे को अधिक महत्व नहीं देने की वजह से वह ‘भारत द्वारा कश्मीर में किए गए मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामले पूरी तरह से बेनकाब नहीं कर सका।’

मजारी ने कहा कि पांच अगस्त को ‘भारत द्वारा कश्मीर को अपने में मिला लेने के बाद’ उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संस्थाओं को ‘भारत द्वारा सीमावर्ती इलाकों में कलस्टर बमों के इस्तेमाल’ जैसे कई मानवाधिकार मुद्दों की जानकारी दी लेकिन विदेश मंत्रालय ने इनका फॉलोअप नहीं किया।

उन्होंने कहा कि देश की विदेश नीति के पूरे ढांचे को आधुनिक समय की जरूरतों के हिसाब से फिर से बनाए जाने की जरूरत है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022