VIDEO: जातिवाद पर चोट करती आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’, ट्रेलर जारी

Follow न्यूज्ड On  

बधाई हो और अंधाधुंध जैसी हिट फिल्में देने के बाद आयुष्मान खुराना इस साल अपनी पहली फिल्म आर्टिकल 15 लेकर आ रहे हैं। आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। फिल्म में आयुष्मान खुराना ने एक पुलिस अफसर का रोल निभाया है, जो उत्तर प्रदेश के एक गांव में रेप का केस सुलझाने की कोशिश करता है।

आपको बता दें कि इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा सयानी गुप्ता, जीशान अय्यूब, मनोज पाहवा और कुमुद मिश्रा लीड रोल में हैं।

“फर्क बहुत कर लिया, अब फर्क लाएंगे” फिल्म का ये डॉयलाग पूरी कहानी बयां कर देता है। आर्टिकल 15’ में जातिवाद के मुद्दे को बड़ी सेंसेटिविटी के साथ पेश किया गया है। कहानी में दिखाया गया है कि कैसे छोटी जाति के लोगों को सबक सिखाने के लिए ऊंची जाति के लोग रेप जैसा घिनौना जुर्म करते हैं। इस रेप केस को सुलझाने का जिम्मा आयुष्मान खुराना पर आता है, जो गांव में फैले जातिवाद के बीच इंसाफ की लड़ाई लड़ता है।

‘आर्टिकल 15’ को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले ‘मुल्क’ के लिए वाहवाही बटोर चुके हैं। फिल्म मुल्क अपने विषय को लेकर काफी चर्चित रही थी और इस फिल्म से ही अनुभव सिन्हा रा वन के बाद वापस निर्देशन में लौटे थे। अनुभव ने अपने अनुभवों से सबक लिए हैं और कहानियों को अपनी फिल्मों का हीरो बनाना शुरू किया है। रा वन में उन पर शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार का कद बढ़ाने की जिम्मेदारी थी, जिसमें वह विफल रहे। इस बार दांव पर आयुष्मान खुराना का स्टारडम है।

पहली बार पुलिस अफसर बने हैं आयुष्मान

गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना इस फिल्म में पहली बार दबंग अवतार में नजर आएंगे। फिल्म में वो आईपीएस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे। ये फिल्म इसी साल 28 जून को रिलीज होने वाली है।

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

आयुष्मान की ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। साल 2014, 27 मई को बदायूं में हुई बलात्कार की कहानी को भी इस फिल्म में दिखाया गया। ये वो घटना है जिसने पूरे देश को हिला कर रखा दिया था। इस फिल्म का टीजर 27 मई को रिलीज किया गया था, जिस दिन वो घटना हुई थी।

आयुष्मान खुराना अभी तक अपने करियर में अलग-अलग भूमिका निभाते हुए नजर आए हैं। ‘विक्की डोनर’ से लेकर ‘अंधाधुन’ और ‘बधाई हो’ जैसी छोटे बजट की फिल्मों ने बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ दिया था। फिल्हाल आयुष्मान के पास ‘आर्टिकल 15’, ‘बाला’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ और शूजीत सरकार की एक फिल्म है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022