अरविंद केपी 2020 डकार रैली की तैयारी में जुटे

Follow न्यूज्ड On  

 नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)| शेरको टीवीएस रैली टीम के अरविंद केपी का अगला लक्ष्य 2020 में होने वाली डकार रैली को पूरा करना है और इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। अरविंद इस डकार रैली में 37वें स्थान पर रहे थे।

  उन्होंने डकार में तीसरी बार हिस्सा लिया है। डकार का 2019 संस्करण रैली के इतिहास का सबसे मुश्किल संस्करण रहा। सिर्फ 55 फीसदी बाइकें ही इस साल मुश्किल रैली को पूरा कर पाईं। 11 दिवसीय रैली के दौरान राइडरों को रैली की हर अवस्था में कई मुश्किल परिस्थितियों जैसे रेत के टीलों, समुद्री किनारों, चट्टानों, मुश्किल नेविगेशन और खतरनाक मौसम का सामना करना पड़ा।

अरविंद ने रैली की अच्छी शुरुआत नहीं की थी लेकिन बाद में उन्होंने तेजी पकड़ी। इस दौरान उन्हें कई मुश्किल परिस्थितयों का सामना करना पड़ रहा है।

अरविन्द ने कहा, “डकार में फिनिश लाईन तक पहुंचना मेरा सपना था, मैं तीन साल से इस कामयाबी को हासिल करने के लिए इंतजार कर रहा था। इस समय मैं अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त नहीं कर सकता, लेकिन मैं बहुत खुश हूँ। डकार में कई बार मुझे चोट लगी, लेकिन मैं जानता था कि मुझे रैली में कामयाबी हासिल करने के लिए हर मुश्किल से निपटना पड़ेगा।”

अरविंद ने अपनी टीम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “मैं अपनी टीम, खासतौर पर अपने मैकेनिक प्रकासम के प्रति आभारी हूं, जिन्होंने हर अवस्था में मेरी मोटरसाइकल को परफेक्ट बनाए रखने में मदद की। मैं टीवीएस रेसिंग और शेरको के मेंटर्स के प्रति भी आभरी हूं जिन्होंने मेरे सपनों पर भरोसा किया और मुझे सपोर्ट किया।”

उन्होंने कहा, “डकार 2020 अब मेरे दिमाग पर छाई हुई है और मैं पहले से रैली के लिए योजना बना रहा हूं। मुझे पता है कि मुझे किन चीजों में सुधार करना है। मुझे उम्मीद है कि इस साल से मैं बिना चोटों के बेहतर कर सकूंगा। मुझे डकार में कामयाबी हासिल करनी है और मैं इसके लिए कड़ी मेहनत करता रहूंगा।”

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022