अस्मा जहांगीर को मरणोपरांत मिला संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार पुरस्कार

Follow न्यूज्ड On  

इस्लामाबाद, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान की दिवंगत मानवाधिकार कार्यकर्ता व अधिवक्ता आस्मां जहांगीर को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार पुरस्कार को विजेता घोषित किया गया है। वर्ष 2018 के लिए शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार पुरस्कार के चार विजेताओं के नामों की घोषणा की गई जिनमें उनका भी नाम शामिल है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष मारिया फर्नेड एस्पिनोसा गार्सेस के ट्विटर अकाउंट के माध्यम से विजेताओं के नामों की घोषणा की गई।

गार्सेस ने कहा, “आज मैंने 2018 के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा की।” जहांगीर का नाम लेने से पहले उन्होंने तीन नामों का जिक्र किया जिनमें तंजानिया के कार्यकर्ता रेबेका ग्यूमी, ब्राजील के प्रथम मूलनिवासी वकील जोएनिया वापिचाना और आयरलैंड का मानवाधिकार संगठन फंट्र लाइन डिफेंडर का नाम शामिल है।

उन्होंने कहा, “आपका कार्य हमारे लिए प्रेरणादायक है।”

जहांगीर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार पुरस्कार प्राप्त करनेवाली पाकिस्तान की चौथी महिला बन गई है। उनसे पहले बेगम राना लियाकत अली खान (1978), बेनजीर भुट्टो (2008) और मलाला युसुफजई (2013) को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार पुरस्कार मिला।

दिल का दौरा पड़ने के कारण बीते 11 फरवरी को जहांगीर का निधन हो गया। वह मृदुभाषी स्वभाव की महिला थीं। जहांगीर अनवरत मानवाधिकारों के लिए संघर्ष करती रहीं। वह कभी दबाव और विरोध के आगे नहीं झुकीं।

उन्होंने 1998 से लेकर 2000 तक न्यायेतर, अवैध और स्वेच्छाचारिता से हत्या को अंजाम देने के मसले को लेकर संयुक्त राष्ट्र आयोग के विशेष प्रतिवेदक के तौर पर अपनी सेवा दी।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022