बाइडेन के लिए नए सिरे अकाउंट तैयार करेगा ट्विटर

Follow न्यूज्ड On  

सैन फ्रांसिस्को, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। जो बाइडेन के 20 जनवरी को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद ट्विटर जीरो फॉलोअर्स की शुरुआत के साथ उनके लिए ट्विटर नए सिरे से पोटस (प्रेसीडेंट ऑफ यूनाइडेट स्टेट्स-अमेरिका का राष्ट्रपति) अकाउंट बनाएगा।

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म मौजूदा पोटस फॉलोअर्स और व्हाइट हाउस फॉलोअर्स को नए प्रशासन में ट्रांसफर नहीं कर रहा है। मंगलवार को मीडिया रिपोटरे में कहा गया कि बाइडेन के डिजिटल निदेशक, रॉब फ्लेहर्टी, ने यह जानकारी दी है।

अमेरिकी राट्रपति के वर्तमान में 3.32 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जबकि व्हाइट हाउस के ट्विटर पर 2.6 करोड़ फॉलोअर्स हैं।

द वर्ज के मुताबिक, 2017 में ट्विटर ने जो किया, उससे यह उलट है जब ट्रंप प्रशासन ने ओबामा प्रशासन से अकाउंट लिया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर ने उस समय अनिवार्य रूप से मौजूदा खातों को डुप्लीकेट किया था, ओबामा के दौर के ट्वीट्स और फॉलोअर्स का एक संग्रह बनाया और आने वाले प्रशासन के लिए अकाउंट का एक नया सेट बनाया था जिसमें बिना किसी ट्वीट के उन सभी फॉलोअर्स को रखा गया था।

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया कि बाइडेन टीम और ट्विटर के बीच इस बात को लेकर विवाद है कि क्या फॉलोअर्स ट्रांसफर होंगे।

ट्विटर ने कहा कि यह व्हाइट हाउस अकाउंट ट्रांसफर से संबंधित कई पहलुओं पर बाइडेन ट्रांजिशन टीम के साथ चर्चा कर रहा है।

कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि उन खातों पर सभी मौजूदा ट्वीट्स संग्रहीत किए जाएंगे और यह अकाउंट को रीसेट कर जीरो ट्वीट के साथ बाइडेन को ट्रांसफर करेगा।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022