बाराबंकी दुष्कर्म-हत्या मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

Follow न्यूज्ड On  

बाराबंकी (उप्र), 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। बाराबंकी में एक दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को पुलिस ने कहा कि किशोरी के नाबालिग होने की पुष्टि होने के बाद दोनों आरोपियों पर पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.एस. गौतम ने कहा कि 21 वर्षीय आरोपी ऋषिकेश सिंह के बारे में उसके 19 वर्षीय साथी दिनेश गौतम ने जानकारी दी थी, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया था। वहीं दिनेश गौतम की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी।

एएसपी ने आगे कहा कि पीड़िता के गांव के प्राथमिक विद्यालय से मिली जन्मतिथि से पता चला है कि वह एक नाबालिग थी इसलिए आरोपियों पर पॉक्सो अधिनियम के तहत भी आरोप लगाए गए हैं।

इससे पहले पुलिस ने पीड़िता के 18 साल के होने की बात कही थी।

एएसपी ने कहा, “दिनेश ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल लिया है। दोनों आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से अपराध को अंजाम दिया था।”

बाराबंकी जिले की सतरिख पुलिस सीमा में घटना के दिन ऋषिकेश ने दिनेश को कथित रूप से बताया कि लड़की अकेले ही खेतों में गई थी।

लड़की के पिता ने बताया कि लड़की खेतों में गई थी, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटी। बाद में उसके परिवार के सदस्यों को वह मृत मिली। पोस्टमार्टम से पुष्टि हुई थी कि गला घोंटने से पहले लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया था।

पीड़िता के रिश्तेदार दिनेश गौतम को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया गया था।

यह मामला तब सामने आया है जब हाथरस जिले में 19 वर्षीय दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और बर्बरता हुई थी जिसके कुछ दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। इसे लेकर पूरे देश में आक्रोश फैल गया।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022