बैडमिंटन : इंडिया ओपन में चीन की चेन युफेई और शी युकी को टाप सीड

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)| आल इंग्लैंड ओपन चैम्पियन चीन के चेन युफेई और मौजूदा पुरुष एकल चैम्पियन शी युकी को 26 मार्च से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हाल में होने वाले योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के नौवें संस्करण के लिए टाप सीडिंग मिली है। सिरी फोर्ट स्पोटर्स काम्पलेक्स में आठ साल बिताने के बाद 350,000 डालर इनामी राशि वाला टूर्नामेंट इस साल यह अब तक के सबसे बड़े चीनी दल का स्वागत करेगा।

चीनी खिलाड़ियों में सबसे चर्चित नाम वल्र्ड नम्बर-2 युफेई का है, जिन्होंने बीते सप्ताह आल इंग्लैंड ओपन के फाइनल में वल्र्ड नम्बर-1 ताए जू यिंग को हराकर महिला एकल खिताब जीता था।

भारत के इस प्रीमियर वल्र्ड टूर सुपर 500 इवेंट के महिला एकल ड्रा में छह चीनी खिलाड़ी शामिल हैं। वल्र्ड नम्बर-7 ही बिंगजियाओ और वल्र्ड नम्बर-14 हान युई को क्रमश: तीसरी और सातवीं सीड मिली है।

पूर्व चैम्पियन और 2012 ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता ली जुईरेई की इस टूर्नामेंट में वापसी हुई है जबकि चेन जियाओजिन और चाए यानयान ड्रा में शामिल अन्य चीनी खिलाड़ी हैं।

टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई दूसरी सीड तथा 2017 की विजेता पीवी सिंधु और दो बार की चैम्पियन सायना नेहवाल करेंगी। सायना को इस बार पांचवीं सीड मिली है।

सेमीफाइनल में विक्टर एक्सेलसन के हाथों हारकर आल इंग्लैंड खिताब बचाने से नाकाम रहे युकी इंडिया ओपन में अपना पहला मैच हमवतन हुआंग युजीयांग के खिलाफ खेलेंगे और क्वार्टर फाइनल में उनका सामना अपने ही देश के झोउ जेकी से हो सकता है।

वल्र्ड नम्बर 19 लू गियांगजू और 37वें नंबर के खिलाड़ी झाओ जुनपेंग की एक और मुकाबले में भिड़ंत होगी।

लोकप्रिय विक्टर को दूसरी सीड मिली है और आल इंग्लैंड फाइनल में पहुंचने के बाद 2017 में इंडिया ओपन जीत चुका यह खिलाड़ी एक बार फिर खिताब तक पहुंचना चाहेगा।

भारतीयों में पुरुष एकल में इस साल छह खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें 2015 के चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत को तीसरी, बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूर फाइनल्स सेमीफाइनलिस्ट समीर वर्मा को पांचवीं वरीयता मिली है।

साथ ही इस बार साई प्रणीत, एचएस प्रणाय, पारूपल्ली कश्यप और शुभांकर डे जैसे खिलाड़ी भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगे।

सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की तीसरी सीड पुरुष युगल जोड़ी 2019 में अपने सफर की शुरुआत कई सारी अपेक्षाओं के साथ करेंगे। पूर्व नेशनल चैम्पियन मनु अत्री और सुमित रेड्डी इस वर्ग में एकमात्र सीडेड जोड़ीदार हैं। इन्हें छठी सीड मिली है।

2018 वल्र्ड चैम्पियनशिप क्वार्टर फाइनलिस्ट रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा को यहां मिश्रित युगल में आठवीं सीड मिली है। इस वर्ग में चीन के वांग यिलयू और हुआंग डोंगपिंग को टाप सीड मिली है। ये दोनों 2018 बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूर फाइनल्स चैम्पियन रह चुके हैं।

टूर्नामेंट में गैर वरीय प्रणव जेरी चोपड़ा और सिक्की रेड्डी पहले राउंड में हाफिज फैजल और ग्लोरिया विदजाजा से भिड़ेंगे। राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता रेड्डी और पोनप्पा पहले राउंड में छठी सीड ली वेनमेई और झेंग यू को हराने का प्रयास करेंगे।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022