बैंक फ्रॉड के मामले में 19 साल का युवक गिरफ्तार

Follow न्यूज्ड On  

आगरा, 12 फरवरी (आईएएनएस)। फर्जी दस्तावेजों के जरिए कई बैंकों में अकाउंट खोलकर धोखाधड़ी करने वाले 19 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया है। उस पर वित्त कंपनियों को धोखा देकर महंगे इलेक्ट्रानिक आइटम्स खरीदने का भी आरोप है।

आरोपी की पहचान बीएससी के प्रथम वर्ष के छात्र योगेश कुमार के रूप में हुई है और वह हाथरस का रहने वाला है। आरोपी ने एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई, आईडीबीआई और इंडसइंड बैंक समेत कम से कम 10 बैंकों में फर्जी खाते खोले थे। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस में लोन के लिए आवेदन भी किया था।

आगरा में साइबर क्राइम ब्रांच के अधिकारी विजय तोमर ने कहा, आरोपी के पास से 2 मोबाइल फोन, 3 एलईडी टीवी, 1 जिम मशीन, 1 सोनी होम थियेटर, 3 फर्जी आधार कार्ड और 1 एप्पल लैपटॉप बरामद किया गया है।

तोमर ने बताया कि आरोपी धनी परिवार से ताल्लुक रखता है, लेकिन वह जल्दी पैसा कमाने के लिए ऐसा कर रहा था।

यह मामला तब सामने आया जब बजाज फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आगरा, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा और दिल्ली में फर्जी दस्तावेज के जरिए लोन लेने की शिकायत दर्ज कराई। कंपनी की नजर भी धोखाधड़ी पर तब गई जब उसने देखा कि आरोपी द्वारा खरीदे गए उत्पादों की ईएमआई समय पर नहीं दी जा रही है।

आरोपी फर्जी बैंक खाता खोलने और ओटीपी पाने के लिए जरूरी सिम कार्ड खरीदने के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर रहा था। इसके लिए वह दूसरों के आधार कार्ड पर अपनी तस्वीर लगा देता था और कार्ड की हार्ड कॉपी निकालने के लिए पीवीसी कार्ड प्रिंटर का उपयोग करता था। वह लोन के लिए आवेदन करने से पहले सिबिल स्कोर (उपभोक्ता का क्रेडिट स्कोर) भी जांचता था।

तोमर ने बताया कि कुमार के खिलाफ जदीशपुरा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 467, 468, 471 के साथ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022