यूपी: भू-माफिया ने हड़पी PCS अफसर की पैतृक जमीन, छुड़ाने के लिए बलिया DM ने मिर्जापुर के जिलाधिकारी को लिखी चिट्ठी

Follow न्यूज्ड On  

उत्तर प्रदेश में भू-माफिया कानून व्यवस्था की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए आम लोगों के साथ अब अफसरों की जमीन भी हथियाने लगे हैं। बलिया जिले में तैनात एक पीसीएस अफसर की जमीन मिर्जापुर जिले के एक भू-माफिया ने कब्जा ली है। इस अफसर ने मिर्जापुर के अफसरों को अपनी पीड़ा बताते हुए कई बार प्रार्थनापत्र दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने बलिया के डीएम श्रीहरिप्रताप शाही के पास गुहार लगाई है। बलिया डीएम ने मिर्जापुर के डीएम और एसपी को पत्र लिखकर भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर उसके कब्जे से अफसर की जमीन मुक्त कराने की बात कही है।

बलिया में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के पद पर तैनात प्रवरशील बर्णवाल ने मिर्जापुर जिले में अपने माता के नाम पर मौजूद जमीन को भू-माफियाओं द्वारा कब्जाने की पीड़ा सुनाई तो 23 जुलाई को बलिया डीएम ने मीरजापुर डीएम और एसपी को पत्र भेजा। इस खत को भेजे जाने की पुष्टि डीएम के स्टेनो राजेश कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि प्रवरशील बर्णवाल की जमीन उनके माता जी के नाम से है। इसके बारे में वह डीएम साहब से बोले तो पत्र जिलाधिकारी की तरफ से भेजा गया है।

बलिया डीएम ने पत्र में कही ये बात

बलिया डीएम की तरफ से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि प्रवरशील बर्णवाल अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के पद पर उनके साथ कार्यरत हैं। मिर्जापुर के भरूहना गांव में इनकी पैतृक जमीन है। रिटायरमेंट के बाद वह अपने पैतृक गांव में ही रहना चाहते हैं। मगर उस जमीन पर अच्छे प्रताप सिंह, इंदिरा सिंह, विजय सिंह, धेनू शुक्ला नामक भू-माफिया ने कब्ज़ा जमा रखा है और इनके खिलाफ पहले ही कई थानों में मुकदमें दर्ज हैं। यह लोग अफसर को उक्त जमीन पर निर्माण के दौरान बाधा खड़ा करने के साथ डरा-धमका रहे हैं। इसको लेकर बर्णवाल ने अपर पुलिस महानिदेशक एंटीकरप्शन सहित कई जगह चिट्ठी लिखी। इन खतों को संल्गन करते हुए बलिया डीएम ने मीरजापुर डीएम व एसपी से इनके निर्माणकार्य में नियमानुसार उचित सहयोग करने का आग्रह किया है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022