बेल्ट एंड रोड और चीन-अफ्रीका सहयोग पर अंतर्राष्ट्रीय मंच काहिरा में संपन्न

Follow न्यूज्ड On  

बीजिंग, 17 जून (आईएएनएस)| बेल्ट एंड रोड व चीन-अफ्रीका सहयोग पर अंतर्राष्ट्रीय मंच 16 जून को मिस्र की राजधानी काहिरा में आयोजित हुआ। नाइजीरिया, केन्या, चीन, मिस्र समेत देशों के 80 से अधिक सरकारी अधिकारियों, उद्यमियों, विशेषज्ञों और विद्वानों ने संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

वर्तमान मंच चीनी बेल्ट एंड रोड अफ्रीकी अनुसंधान गठबंधन और मिस्र के ऐन शम्स विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित हुआ। इसमें उपस्थित अतिथियों ने बेल्ट एंड रोड व चीन-अफ्रीका, चीन-अफ्रीका के उद्योग को बढ़ावा, बेल्ट एंड रोड की पृष्ठभूमि में चीन-मिस्र संबंधों, अफ्रीका की औद्योगिकीकरण प्रक्रिया और व्यावसायिक और तकनीकी शिक्षा के विकास पर विचार-विमर्श किया।

मिस्र स्थित चीनी मंत्री वाणिज्यिक काउंसलर हान पिंग ने अपने संबोधन में कहा, “मिस्र बेल्ट एंड रोड के निर्माण में प्राकृतिक साथी है। इधर के सालों में द्विपक्षीय व्यापार में स्पष्ट वृद्धि हुई। वित्तीय सहयोग लगातार बढ़ता रहता है। सांस्कृतिक आदान-प्रदान का तेज विकास हो रहा है। वर्ष 2019 अफ्रीकी संघ के वर्तमान अध्यक्ष देश के रूप में मिस्र बेल्ट एंड रोड के ढांचे के तहत चीन-अफ्रीका संबंधों को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है।”

मिस्र के ऐन शम्स विश्वविद्यालय के प्रमुख अब्देल वहाब इज्जत ने संवाददाताओं से कहा, “पिछले जनवरी में ऐन शम्स विश्वविद्यालय और चीन के रेनमिन विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से बेल्ट एंड रोड अनुसंधान केंद्र स्थापित किया। ऐन शम्स विश्वविद्यालय चीन व अफ्रीका के अन्य विश्वविद्यालयों के साथ बेल्ट एंड रोड की संबंधित नीतियों का अनुसंधान करने, सरकार के संबंधित विभागों को सुझाव देने और मिस्र-चीन, अफ्रीका-चीन के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए अकादमिक समर्थन देने को तैयार है।”

(साभार–चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022