बेंगलुरू में यामाहा के टींस रॉक के छठे चैप्टर का समापन

Follow न्यूज्ड On  

 बेंगलुरू, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)| यामाहा म्यूजिक ने यहां ‘टींस रॉक-द बैटल आफ ब्रैंड्स 2019’ के छठे एडिशन का आयोजन किया।

  स्कूलों से आने वाले बैंड्स के इस आयोजन में दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरू, कोलकाता, इंदौर, लखनऊ, चंडीगढ़ और जयपुर के स्कूलों ने श्रेष्ठ बनने की दौड़ में हिस्सा लिया। स्कूली छात्रों में संगीत को लोकप्रिय बनाने के लिए यामाहा म्यूजिक ने टींस रॉक-द बैटल आफ बैंड्स की शुरूआत की है। इसका मकसद टीनएजर्स को एक ऐसा प्लेटफॉर्म देना है, जहां वे अपने प्रतिभा दिखा सकें क्योंकि ऐसे युवाओं की प्रतिभा बिना किसी प्लेटफॉर्म के छुपी रह जाती है।

यामाहा म्यूजिक इंडिया के सहायक महाप्रबंधक (म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स) सेल्स एवं मार्केटिंग रेहान सिद्दीकी ने कहा, “यामाहा ने हमेशा से संगीत शिक्षा को बढ़ावा दिया है और इस क्रम में वार्षिक टींस रॉक इवेंट ने हमें सालों से अपने लक्ष्य को पाने में काफी मदद की है।”

सिद्दीकी ने आगे कहा, “बैटल आफ बैंड्स यामाहा को हजारों छात्रों को प्रेरित करने का मौका देता है। ये देश के भविष्य के संगीतकार हो सकते हैं। हम इस म्यूजिकल इवेंट के जरिए इन्हें मदद करते हुए इन्हें इनके सपनों को पूरा करने का मौका प्रदान करना चाहते हैं।”

शांतिनिकेतन मॉल में आयोजित इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों लोग जमा हुए। इस आयोजन में 14 शहरों के 14 हाई स्कूल बैंड्स के 112 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पहले प्रीलिम राउंड का आयोजन हुआ और फिर चुनिंदा बैंड्स के बीच ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया।

इस आयोजन के लिए गीनो बैंक्स, गुलराज सिंह और रिदम शॉ जैसे नामी संगीतकार जज बने। इसके बाद ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें यामाहा की ओर से विजेता टीम को 2.40 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022