भागवत इंदौर पहुंचे, संघ की बैठक में भाजपा नेता भी लेंगे हिस्सा (लीड-1)

Follow न्यूज्ड On  

इंदौर, 2 जनवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएएसएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की गुरुवार से शुरू हो रही बैठक में हिस्सा लेने संघ प्रमुख मोहन भागवत इंदौर पहुंच गए हैं। बैठक में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राममंदिर निर्माण के अलावा बिहार व पश्चिम बंगाल के चुनाव पर भी चर्चा होने की संभावना है। इस बैठक को मीडिया से दूर रखा गया है। भागवत गुरुवार को सुबह लगभग 11 बजे हवाई जहाज से इंदौर पहुंचे। हवाई अड्डे पर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इसके बाद वे सीधे आयोजन स्थल की ओर रवाना हो गए।

संघ के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संघ प्रमुख पांच दिन तक यहां रहने वाले हैं। इस दौरान ओमिनी रेसीडेंसी में बैठकों का दौर चलेगा। देश में सीएए के पक्ष में वातावरण बनाने के उपायों पर विचार होगा और आगामी रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक में राममंदिर निर्माण पर भी विचार होगा, वहीं इसी साल बिहार और पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई वरिष्ठ नेता भी इंदौर पहुंचकर बैठक में भाग लेंगे। बैठक में संघ प्रमुख भागवत के साथ भैयाजी जोशी समेत प्रांत प्रचारक, कार्यवाहक संघ चालक और अखिल भारतीय कार्यकारिणी के 300 से ज्यादा पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान तीन दिन अखिल भारतीय पदाधिकारियों की बैठक होगी, एक दिन अनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक प्रस्तावित है। इसके अलावा भागवत प्रबुद्घ जनों के साथ एक दिन बैठक करेंगे। भागवत पांच दिन शहर में रुकेंगे और कुछ कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।

संघ प्रमुख मोहन भागवत निजी होटल में पांच दिन रहेंगे। भागवत के प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भारी पुलिस बल की तैनाती है और मीडिया को इस आयेाजन से दूर रखा गया है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022