भाजपा ने आकाश का बचाव किया, मगर घटना से किया किनारा

Follow न्यूज्ड On  

भोपाल, 28 जून (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिह ने इंदौर से विधायक आकाश विजयवर्गीय का नाम लिए बगैर उनका बचाव किया और कांग्रेस सरकार पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों की अवहेलना करने का आरोप लगाया। सिंह ने हालांकि इंदौर की घटना से उन्होंने किनारा कर लिया। सिह ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा, “कमलनाथ सरकार ने अधिकारियों का कांग्रेसीकरण कर दिया है, जो अधिकारी कांग्रेस के एजेंडे पर काम करने में ना-नुकुर करते हैं, उन्हें तबादलों का भय दिखाया जाता है। सब जानते हैं कि इंदौर के विधायक का स्वभाव कभी उग्र नहीं रहा। लेकिन वहां के नगर निगम के अधिकारियों ने विधायक की जायज बात को न मानते हुए आम नागरिकों और विशेषकर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया। जनप्रतिनिधि होने के नाते विधायक का वहां पहुंचना लाजमी था। लेकिन अधिकारियों ने विधायक की एक नहीं सुनी और अपने अनुचित कार्य को करने की चेष्टा करने लगे। परिस्थितिवश तनाव हुआ और ऐसी घटना हुई, जिनका हम समर्थन नहीं करते।”

ज्ञात हो कि बुधवार को इंदौर में जर्जर मकान तोड़ने गए नगर निगम के अमले के अधिकारियों से विधायक आकाश विजयवर्गीय का विवाद हुआ था। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र ने क्रिकेट के बैट से अधिकारी की पिटाई की थी। आकाश अभी इंदौर जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।

सिंह ने आगे कहा, “कमलनाथ सरकार को इस बात का जवाब देना पड़ेगा कि अधिकारी सोच समझकर भाजपा के जनप्रतिनिाियों की अवहेलना क्यों कर रहे हैं? यद्यपि भाजपा हाल ही में जो घटनाएं हुई हैं, उन्हें कतई उचित नहीं मानती। लेकिन इस प्रकार की परिस्थितियां पैदा होने के कारण को समझती है।”

भाजपा नेताओं द्वारा अधिकारियों को धमकाए जाने की सामने आ रही घटनाओं पर सिंह ने कहा, “हाल ही में अन्य दो जिन घटनाओं का उल्लेख आ रहा है, वहां भी कांग्रेस के इशारे पर जनप्रतिनिधियों की अनदेखी और अवमानना की कोशिश हुई। सरकार अधिकारियों, कर्मचारियों के कांग्रेसीकरण को रोके, वरना भाजपा को सड़क पर उतरकर जनहित के मुद्दों पर सरकार को झुकने पर मजबूर करना पड़ेगा।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022