भाजपा ने अगस्ता का मामला फिर उठाया, कांग्रेस से जवाब मांगा

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा ने मंगलवार को कथित अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में नए खुलासों पर कांग्रेस पर हमला बोला और पूछा कि क्यों जब भी रक्षा सौदों की बात आती है तो ना चाहते हुए भी कांग्रेस नेताओं के ही नाम सामने आते हैं।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस नेताओं का अब इसमें क्या कहना है, जब रक्षा सौदों से जुड़े घूस मामलों में उनके नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। जब भी रक्षा सौदों की बात आती है तो हम क्यों कांग्रेस नेताओं के नाम इसमें संलिप्त पाते हैं।

प्रसाद ने राजीव सक्सेना द्वारा कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी के बारे में बयान हवाला दिया, जिसमें सक्सेना कह रहे हैं, मुझे उनकी ओर से मैसेज भेजे जा रहे थे, जब से वह दुबई आए थे, मुझे इस बात के लिए निर्देश दिया जा रहा था कि किसी भी मामले में वह उनके पिता या चाचा से जुड़ी किसी भी सूचना/दस्तावेज/बयान किसी को न दें।

प्रसाद ने कहा, सक्सेना ने कहा कि गुप्ता और खतान रौब झाड़ने के लिए नाम लेते थे। वे सत्ता के गलियारों में अपने प्रभाव को स्थापित करने के लिए बातचीत में अक्सर प्रमुख राजनीतिक हस्तियों के नाम लेते थे। वे अक्सर सलमान खुर्शीद और कमल चाचा के नाम का उल्लेख करते थे। मेरे अनुमान से वह कमल नाथ को संदर्भित करते थे।

सक्सेना का हवाला देते हुए प्रसाद ने कहा कि एपी का नाम भी बार-बार आ रहा था।

उन्होंने कहा, भाजपा कांग्रेस पार्टी से मांग करती है कि इस मुद्दे पर वह चुप्पी न साधे। देश जागरूक है और सुन रहा है।

प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी कोई सैन्य सौदे में किकबैक के बारे में सोचता है, वह कांग्रेस नेताओं के बारे में ही सोचता है।

भाजपा नेता ने कहा, जीप घोटाले से लेकर बोफोर्स , सबमरीन घोटाला से लेकर अगस्ता वेस्टलैंड हैलीकॉप्टर तक, कोई भी काम कांग्रेस नेताओं को फायदा पहुंचाए बिना नहीं किया जाता था।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022