भाजपा ने प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की : आजाद

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)| कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधते हुए संसद के उच्च सदन सवाल उठाया कि उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे को ‘देशभक्त’ बताने वाली अपनी सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। आजाद ने भीड़ द्वारा लोगों को मार दिए जाने केमुद्दे पर भी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में यह कुकृत्य आदर्श बन गया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए आजाद ने कहा, “राष्ट्रपति ने अपने संयुक्त संबोधन में बहुत सी बातें कही। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाएंगे और यह देश के नागरिकों के लिए गर्व की बात है।”

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष आजाद ने कहा कि उन्हें इस बात से दुख पहुंचा, जब भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी ने महात्मा गांधी के हत्यारे को देशभक्त बताया। वह अब लोकसभा में हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने कहा, “मुझे दुख महसूस होता है। एक तरफ हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने कि बात करते हैं, दूसरी तरफ सरकार के ही कुछ सांसद उनके हत्यारे को देशभक्त बताते हैं। ये सब क्या है? यह हमारी समझ से परे है।”

आजाद ने यह बात भाजपा की भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर के संदर्भ में कही।

प्रज्ञा ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान शहीद हेमंत करकरे के बारे में आपत्तिजनक बयान देने के बाद महात्मा के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ बताया था।

आजाद ने कहा, “मेरी शिकायत प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) से इस बारे में है कि भाजपा प्रत्याशी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान ऐसी टिप्पणी की। उस पर आपने क्या कार्रवाई की।”

उन्होंने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और ‘स्वच्छ भारत अभियान’ जैसी केंद्रीय योजनाओं के कुल धन का 50 प्रतिशत से अधिक खर्च प्रचार पर करने और असल में योजनाओं को लागू कराने पर मात्र 20 प्रतिशत खर्च किए जाने को लेकर सरकार पर निशाना साधा।

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह पहली बार है कि योजनाओं के बजाय प्रचार पर अधिक धन खर्च किया गया है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022