भारत के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पिक्सआर्ट ने लेकर आया विशेष स्टिकर्स

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। एडिटिंग ऐप पिक्सआर्ट भारत के 72वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए कई तरह के अनोखे स्टिकर्स लेकर आया है। बंगाली और हिंदी भाषा में उपलब्ध इस ऐप को एप्पल और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

इस साल का गणतंत्र दिवस भारत के लिये विशेष है। एक तरफ जहां हम और पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीं भारतवर्ष इस ऐतिहासिक पर्व को कुछ बंदिशों के साथ ही सही, लेकिन मनाने के लिये एकजुट है।

इस महामारी के दौर में लोग सोशल मीडिया से जुड़कर पिक्सआर्ट जैसे ऐप्स के जरिये जश्न मनाएंगे और इस दिन लोग इस प्लेटफॉर्म के असंख्य गणतंत्र स्टिकर्स के जरिये अपनी भावनाओं को अपनी तरह से व्यक्त कर सकते हैं।

भारत स्थित पिक्सआर्ट इंडिया के प्रमुख रवीश जैन ने कहा,एक भारतीय होने के नाते गणतंत्र दिवस न सिर्फ़ भारत में रहने वाले लोगों बल्कि विदेशों में रहने वाले भारतीयों के लिये भी महत्वपूर्ण दिनों में से एक है। पिक्सआर्ट को जो भारतीयों से स्नेह मिला है वो अद्भुत है और गणतंत्र दिवस के मौके पर हम हमारे विशेष स्टिकर्स के जरिये उन सब का आभार व्यक्त करते हैं।

हमें पूरा विश्वास है कि पिक्सआर्ट का इस्तेमाल करने वाले इस बार गणतंत्र दिवस ऐसे मनाएंगे जैसा पहले कभी नहीं मनाया गया।

सेंसर टॉवर ने लोकप्रियता के आधार पर पिक्सआर्ट को विश्व में 18वीं रैंकिंग दी है। ये संस्था विश्व भर में किसी ऐप की लोकप्रियता और उसके आर्थिक पहलू का आकलन करती है। यही वजह है कि पिक्सआर्ट आज भी भारत में बहुत लोकप्रिय ऐप है।

अब तक विश्व में 100 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं। इस ऐप में फोटो और वीडियो एडिटिंग के अलावा आपको अपनी रचनात्मकता दिखाने के तमाम टूल मिलेंगे। इसके जरिये आप अपने असीमित विचार व्यक्त कर सकते हैं और इसका प्रति माह पंद्रह करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं।

पिक्सआर्ट ने फोटो और वीडियो एडिटिंग के मूल सिद्धांत को नये सिरे से परिभाषित करके अपनी जगह बनाई है। ऐसा करते समय इसने सोशल एडिटिंग के अनुभव को खासकर ध्यान में रखा है। इसके सर्जक नये नये विषय बिना पैसे के अपलोड करते हैं जिसे अन्य लोग अपनी तरह से एडिट और रीमिक्स करते हैं।

पिक्सआर्ट को ऐप्पल, एंड्राइड और विंडोज पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है और इसे वेब पर भी यूज किया जा सकता है। वो लोग जो प्रीमियम एडिटिंग करना चाहते हैं वो मासिक अथवा वार्षिक शुल्क देकर पिक्सआर्ट गोल्ड का आनंद ले सकते हैं।

पिक्सआर्ट गोल्ड के उपभोक्ताओं के लिये लाखों स्टिकर्स, सैंकड़ो फोटो फ्ऱेम और बैकग्राउंड के अलावा फ्री कॉन्टेंट और फोटो उपलब्ध हैं जिसे वे अपनी पसंद के अनुसार एडिट कर सकते हैं। आप पिक्सआर्ट गोल्ड का सात दिन तक फ्ऱी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि पिक्सआर्ट गोल्ड में क्या क्या सुविधाएं हैं।

–आईएएनएस

जेएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022